रायपुर : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरी निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है.जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी जिलों के कलेक्टर एसपी और चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. लेकिन इस बीच बच्चों की पढ़ाई और उनकी बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.क्योंकि शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया है. इस बीच यदि चुनाव की तारीखों का ऐलान होता है, तो स्वाभाविक है कि इसका असर बच्चों की पढ़ाई ओर बोर्ड परीक्षा पर भी पड़ेगा.
मार्च में होगी बोर्ड परीक्षाएं : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च को शुरू होगी और 25 मार्च तक चलेगी. वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी. इस तरह बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच संपन्न हो जाएगी.
चुनाव में बच्चों की परीक्षा होगी प्रभावित : बोर्ड परीक्षाओं के बीच नगरीय निकाय चुनाव की चर्चा जोरों पर है.संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.यदि ऐसा होता है तो स्वाभाविक है कि चुनाव का असर बच्चों की पढ़ाई और बोर्ड परीक्षा पर भी पड़ेगा. क्योंकि चुनाव में प्रचार के दौरान काफी शोर होता है. कई रैलियां निकाली जाती है ,लाउडस्पीकर बजते हैं ,उससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि परीक्षा के समय नगरीय निकाय का चुनाव सही नहीं है.
हर वार्ड में, गली मोहल्लों में लाउड स्पीकर बजता रहेगा. बच्चे परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में ही पोलिंग बूथ होगी. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि पहले परीक्षा होगी या फिर चुनाव होगा. बीजेपी के डर की वजह से यह स्थिति बनी है, सही समय में चुनाव करा लेना था- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
" सरकार पूरी कोशिश करेगी चुनाव से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न आए" pic.twitter.com/ZXzXrP9Ft3
— Arun Sao (@ArunSao3) January 16, 2025
डिप्टी सीएम ने कहा नहीं होगी परीक्षाएं प्रभावित : वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने परीक्षाओं के बीच चुनाव होने के मामले में कहा है कि चुनाव निश्चित समय में होने जरुरी है.बच्चों की परीक्षाएं भी जरुरी है. लेकिन हमारी ये कोशिश रहेगी कि बच्चों की परीक्षाओं में चुनाव को लेकर किसी तरह का व्यवधान पैदा ना हो.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी पूरी : हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की माने तो उन्होंने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.इसकी सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है.चुनाव हुए भी तो परीक्षा प्रभावित नहीं होगी.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए हमारी तैयारी पूरी है. अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है ।. वैसे भी हमारी परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होगी, इसलिए परीक्षा प्रभावित नहीं होगी- पुष्पा साहू सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़
वहीं इन चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाती है. लगभग डेढ़ लाख से अधिक शिक्षक इस चुनाव प्रक्रिया में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होते हैं. ऐसे में परीक्षा की तैयारी कराना और परीक्षा लेना, और उसके पहले चुनाव कार्य करना इन शिक्षकों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.