खैरथल. जिले के तिजारा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों ही तरफ से लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें छह से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि तिजारा से झिरका फिरोजपुर जाने वाले मार्ग पर जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. साथ ही लाठी डंडों से दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तिजारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष सहित 4 घायल - 4 injured in group clash
जांच में सामने आया कि कई साल पहले राजेंद्र यादव नाम के युवक ने जमीन खरीदी थी और वो पिछले 20 सालों से उस जमीन का मालिक है. वहीं, दूसरा पक्ष रामवीर गुर्जर भी खुद को जमीन का मालिक बता रहा है. इस पर तिजारा कोर्ट ने एक माह पहले स्टे लगा दिया था. हमले में रामवीर गुर्जर के परिवार के लोगों ने राजेंद्र यादव के परिवार पर हमला कर दिया. हमले में राजेंद्र यादव, अजय यादव, हंसराज यादव, सरोज यादव, रामरती देवी, अनिता और दूसरे पक्ष के रामवीर गुर्जर घायल हो गए. वहीं, अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.