नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म अभिनेता अरुण बख्शी आज शनिवार को शाहदरा जिले के ज्योति नगर इलाके में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे. कार्यक्रम में अरुण बख्शी ने 'ओ मेरा सोना माही आ जा होए' गाने की चंद लाइन गाते हुए लोगों का मनोरंजन भी किया. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की हौसला अफजाई की और मंच से लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान भी किया.
अरुण बख्शी ने दिल्ली को हिंदुस्तान का दिल बताते हुए कहा कि, "रक्तदान जैसे इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में ही हो सकता है. अगर लोग रक्तदान करने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आते रहेंगे तो हिंदुस्तान के लोगों में खून का रिश्ता बन जाएगा. उन्होंने आयोजक की सराहना की और कहा अगर इस तरह के शिविर लगाए जाएं तो यह किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं होता हैं.
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल ने कहा कि, "रक्तदान शिविर का आयोजन करना भी जन जागरण करना है. रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. साहित्य प्रेमी मंडल और कवि समाज की तरफ से आयोजकों को इस नेक कार्य करने के लिए बधाई देता हूं."
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की महिला ने कराया लिंग परिवर्तन, दिल्ली एम्स में हुई सर्जरी
वहीं, कॉसमॉस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डॉयरेक्ट राजेश कुमार ने रक्तदान करने के बाद कहा कि, "यह शिविर शाहदरा में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है. रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवनदान मिलता है, जरूरत है इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की और स्वयं पहल करने की."
रक्तदान महोत्सव का आयोजन 'मिशन सर्वार्थ' सेफ फाउंडेशन की ओर से किया गया था. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बसंत गोयल और प्रधान संदीप गर्ग ने किया और मंच का संचालन अतुल मुद्गल ने किया. इसमें हजरत निजामुद्दीन दरगाह के चेयरमैन अफसर अली निजामी और तमाम अलग-अलग क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर महोत्सव के भागीदार बने.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में जीका वायरस से संक्रमित 74 साल के बुजुर्ग की मौत , लोगों में डर का माहौल!