ETV Bharat / state

वर्ल्ड डोनर डे पर बलरामपुर में लोगों ने ली रक्तदान की शपथ, रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित - World Blood Donor Day

विश्व रक्तदाता दिवस पर बलरामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिला अस्पताल में आयोजित इस कैंप में भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.

WORLD BLOOD DONOR DAY
विश्व रक्तदाता दिवस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 8:17 PM IST

वर्ल्ड डोनर डे पर बलरामपुर में रक्तदान शिविर (ETV BHARAT)

बलरामपुर: सरगुजा के बलरामपुर जिले में वर्ल्ड डोनर डे के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर बलरामपुर जिला अस्पताल में रेड क्रॉस संस्था की ओर से कैंप में सारी व्यवस्था की गई. विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया. ब्लड डोनेट करने वाले लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे और ब्लड डोनेट किया.

रक्तदान करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित: विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड डोनेट करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. उन्हें इस मौके पर रक्तदान से जुड़े सर्टिफिकेट बांटे गए. इस प्रशस्ति पत्र के जरिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. यही वजह है कि बलरामपुर जिला अस्पताल में लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया है. यहां हर साल विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

ब्ल्ड बैंक में सुरक्षित रखा गया ब्लड: रक्तदान शिविर खत्म होने के बाद बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड को सुरक्षित रखा गया. बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रेमचंद बनर्जी ने ईटीवी भारत से इस मौके पर बात की. उन्होंने कहा कि सुबह से लोग यहां स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे थे. शाम तक रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती गई. रक्तदान खत्म होने के बाद ब्लड को बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया है. यहां से जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा.

क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तादाता दिवस: लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के मकसद से हर साल 14 जून को विश्व रक्तादाता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उदेश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है ताकि जीवन के संकट के समय लोगों की जान बचाई जा सके. इस बार विश्व रक्तादाता दिवस के अवसर पर लोगों को बलरामपुर में रक्तदान के लिए जागरुक किया गया.

विश्व रक्तदाता दिवस : ब्लड डोनेशन को लेकर दूर करें भ्रम, नहीं होता है साइड इफेक्ट

विश्व रक्तदाता दिवस : यूपी में करेंगे रक्तदान तो ये सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त

World Blood Donor Day: रक्तदान है महादान, 114 बार ब्लड डोनेशन कर डॉ. अरविंद डोगरा बने मिसाल

वर्ल्ड डोनर डे पर बलरामपुर में रक्तदान शिविर (ETV BHARAT)

बलरामपुर: सरगुजा के बलरामपुर जिले में वर्ल्ड डोनर डे के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर बलरामपुर जिला अस्पताल में रेड क्रॉस संस्था की ओर से कैंप में सारी व्यवस्था की गई. विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया. ब्लड डोनेट करने वाले लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे और ब्लड डोनेट किया.

रक्तदान करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित: विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड डोनेट करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. उन्हें इस मौके पर रक्तदान से जुड़े सर्टिफिकेट बांटे गए. इस प्रशस्ति पत्र के जरिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. यही वजह है कि बलरामपुर जिला अस्पताल में लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया है. यहां हर साल विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

ब्ल्ड बैंक में सुरक्षित रखा गया ब्लड: रक्तदान शिविर खत्म होने के बाद बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड को सुरक्षित रखा गया. बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रेमचंद बनर्जी ने ईटीवी भारत से इस मौके पर बात की. उन्होंने कहा कि सुबह से लोग यहां स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे थे. शाम तक रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती गई. रक्तदान खत्म होने के बाद ब्लड को बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया है. यहां से जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा.

क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तादाता दिवस: लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के मकसद से हर साल 14 जून को विश्व रक्तादाता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उदेश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है ताकि जीवन के संकट के समय लोगों की जान बचाई जा सके. इस बार विश्व रक्तादाता दिवस के अवसर पर लोगों को बलरामपुर में रक्तदान के लिए जागरुक किया गया.

विश्व रक्तदाता दिवस : ब्लड डोनेशन को लेकर दूर करें भ्रम, नहीं होता है साइड इफेक्ट

विश्व रक्तदाता दिवस : यूपी में करेंगे रक्तदान तो ये सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त

World Blood Donor Day: रक्तदान है महादान, 114 बार ब्लड डोनेशन कर डॉ. अरविंद डोगरा बने मिसाल

Last Updated : Jun 14, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.