ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और जनकपुर को स्वास्थ्य मंत्री की सौगात, जल्द शुरू होंगे ब्लड बैंक - Blood bank - BLOOD BANK

Blood bank in Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के 2 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने वाला है. जल्द जिले में 3 ब्लड बैंक शुरू किए जाएंगे. Manendragarh MLA Shyam Bihari Jaiswal

BLOOD BANK IN MANENDRAGARH
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी में ब्लड बैंक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 9:36 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मरीजों को अब पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग के कंट्रोलर की तरफ से एमसीबी जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड बैंक खोलने की औपचारिक घोषणा कर दी गई है.

तीन ब्लड बैंक की सौगात: एमसीबी जिले में लंबे समय से ब्लड बैंक की मांग की जा रही थी. अब तक लोगों को ब्लड डोनेशन और ब्लड चढ़ाने की सुविधा के लिए कोरिया जिले के सरकारी और निजी ब्लड बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब एमसीबी के लोगों को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सौगात दी है. लंबे समय के इंतजार के बाद फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ के कंट्रोलर की ओर से ब्लड बैंकों को लाइसेंस दे दिया गया. मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक शुरू हो जाएंगे.

बीते साल ब्लड बैंक बनकर तैयार हो गए थे. स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई लेकिन लाइसेंस नहीं मिलने के कारण ब्लड बैंक का संचालन शुरू नहीं हो पाया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लड बैंक का निरीक्षण भी कर चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी मनेंद्रगढ़ और जनकपुर के ब्लड बैंक को लाइसेंस दिया है.

सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ होगा मुख्य ब्लड सेंटर: फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ के कार्यालय से बीएमओ को पत्र जारी किया गया है. जिसमें एमसीबी जिले के बड़ा बाजार चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ और जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड को स्टोर करने के लिए स्वीकृति दी गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल एसईसीएल मनेंद्रगढ़ को मुख्य ब्लड सेंटर बनाया गया है.

इनके पास होंगे ब्लड सेंटर के प्रभार: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी के ब्लड बैंक के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जयंत कुमार और ब्लड सेंटर टेक्नीशियन बंटी लाल, मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लड बैंक के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रकाश जायसवाल और ब्लड सेंटर टेक्नीशियन सोमेंद्र मंडल और जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लड बैंक के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव कुमार रमन और ब्लड सेंटर टेक्नीशियन रूकसार अंसारी को जिम्मेदारी दी गई है.

ब्लड स्टोरेज सेंटर के लिए निर्धारित है नियम: जिले के तीन ब्लॉक में ब्लड स्टोरेज सेंटर को 2 साल के लिए लाइसेंस जारी किया गया है. यह लाइसेंस अवधि 4 अप्रैल 2024 से लेकर 3 अप्रैल 2026 तक होगी. ब्लड सेंटर को लाइसेंस रिन्यूअल के लिए 3 महीने पहले ही आवेदन करना होगा. ब्लड सेंटर के टेक्निकल स्टाफ बदलने की स्थिति में उन्हें लाइसेंस अथॉरिटी को सूचना देनी होगी. ब्लड सेंटर में ब्लड डोनर और रिसीवर के सैंपल सहित अन्य जानकारियां भी सुरक्षित रखनी होगी. इसके अतिरिक्त कई और नियम भी ब्लड सेंटर्स के लिए निर्धारित किए गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024: अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाएं ये खास टिप्स - World Health Day 2024
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेत माफिया पर नकेल, पुलिस और खनिज विभाग के तगड़े एक्शन से मचा हड़कंप - sand mafia in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मरीजों को अब पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग के कंट्रोलर की तरफ से एमसीबी जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड बैंक खोलने की औपचारिक घोषणा कर दी गई है.

तीन ब्लड बैंक की सौगात: एमसीबी जिले में लंबे समय से ब्लड बैंक की मांग की जा रही थी. अब तक लोगों को ब्लड डोनेशन और ब्लड चढ़ाने की सुविधा के लिए कोरिया जिले के सरकारी और निजी ब्लड बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब एमसीबी के लोगों को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सौगात दी है. लंबे समय के इंतजार के बाद फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ के कंट्रोलर की ओर से ब्लड बैंकों को लाइसेंस दे दिया गया. मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक शुरू हो जाएंगे.

बीते साल ब्लड बैंक बनकर तैयार हो गए थे. स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई लेकिन लाइसेंस नहीं मिलने के कारण ब्लड बैंक का संचालन शुरू नहीं हो पाया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लड बैंक का निरीक्षण भी कर चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी मनेंद्रगढ़ और जनकपुर के ब्लड बैंक को लाइसेंस दिया है.

सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ होगा मुख्य ब्लड सेंटर: फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ के कार्यालय से बीएमओ को पत्र जारी किया गया है. जिसमें एमसीबी जिले के बड़ा बाजार चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ और जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड को स्टोर करने के लिए स्वीकृति दी गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल एसईसीएल मनेंद्रगढ़ को मुख्य ब्लड सेंटर बनाया गया है.

इनके पास होंगे ब्लड सेंटर के प्रभार: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी के ब्लड बैंक के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जयंत कुमार और ब्लड सेंटर टेक्नीशियन बंटी लाल, मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लड बैंक के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रकाश जायसवाल और ब्लड सेंटर टेक्नीशियन सोमेंद्र मंडल और जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लड बैंक के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव कुमार रमन और ब्लड सेंटर टेक्नीशियन रूकसार अंसारी को जिम्मेदारी दी गई है.

ब्लड स्टोरेज सेंटर के लिए निर्धारित है नियम: जिले के तीन ब्लॉक में ब्लड स्टोरेज सेंटर को 2 साल के लिए लाइसेंस जारी किया गया है. यह लाइसेंस अवधि 4 अप्रैल 2024 से लेकर 3 अप्रैल 2026 तक होगी. ब्लड सेंटर को लाइसेंस रिन्यूअल के लिए 3 महीने पहले ही आवेदन करना होगा. ब्लड सेंटर के टेक्निकल स्टाफ बदलने की स्थिति में उन्हें लाइसेंस अथॉरिटी को सूचना देनी होगी. ब्लड सेंटर में ब्लड डोनर और रिसीवर के सैंपल सहित अन्य जानकारियां भी सुरक्षित रखनी होगी. इसके अतिरिक्त कई और नियम भी ब्लड सेंटर्स के लिए निर्धारित किए गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024: अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाएं ये खास टिप्स - World Health Day 2024
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेत माफिया पर नकेल, पुलिस और खनिज विभाग के तगड़े एक्शन से मचा हड़कंप - sand mafia in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.