ETV Bharat / state

झारखंड में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत, गंवानी पड़ी तीन सीटें, नोटा से पीछे रहीं कई पार्टियां, कहां हुई सबसे ज्यादा और कम अंतर से हार-जीत - Jharkhand Result - JHARKHAND RESULT

Lok Sabha Election Result. बीजेपी को झारखंड से चुनाव के दौरान कई तरह से झटके लगे हैं. एक तरफ तीन सीटें गंवानी पड़ी, वहीं दूसरी तरफ वोट प्रतिशत में भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ है. इस चुनाव में कई पार्टियों को नोटा से भी कम वोट मिले. वहीं, अन्नपूर्णा देवी सबसे अधिक मतों से जीतीं.

Loksabha Election Result
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 4:26 PM IST

रांची: झारखंड में भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि आदिवासियों की हितैषी होने का दावा करने के बावजूद भाजपा ने अपनी तीनों एसटी सीटें (खूंटी, दुमका और लोहरदगा) गंवा दी. यही नहीं झारखंड में भाजपा का 7 प्रतिशत वोट भी घट गया है. यह पार्टी के लिए एक बड़ा सेट बैक है. 2019 के चुनाव में 11 सीटें जीतने वाली भाजपा को 51.60 प्रतिशत वोट मिले थे. इसकी तुलना में 2024 में सिर्फ 44.60 प्रतिशत ही वोट मिले हैं. गठबंधन के लिहाज से देखें तो झारखंड में आजसू के 2.62 वोट प्रतिशत के साथ एनडीए को कुल 47.22 प्रतिशत वोट मिले.

इंडिया से ज्यादा रहा एनडीए का वोट प्रतिशत

खास बात है कि झारखंड में 7 प्रतिशत वोट गंवाने के बावजूद एनडीए का वोट प्रतिशत इंडिया गठबंधन से ज्यादा रहा है. 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 19.19 प्रतिशत, झामुमो को 14.60 प्रतिशत, राजद को 2.77 प्रतिशत और भाकपा-माले को 2.41 प्रतिशत यानी कुल 38.97 प्रतिशत वोट मिले. इस लिहाज से एनडीए को इंडिया गठबंधन की तुलना में 8.25 प्रतिशत ज्यादा वोट मिले.

2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में ओवरऑल 66.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. तब सबसे ज्यादा वोटिंग दुमका सीट के लिए 73.43 और राजमहल सीट के लिए 72.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे कम वोटिंग धनबाद सीट के लिए 60.47 प्रतिशत हुई थी. जबकि 2024 में चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद 66.19 प्रतिशत ही मतदान हुआ. इस चुनाव में भी दुमका में सबसे ज्यादा 73.87 प्रतिशत वोटिंग हुई.

किन सीटों पर हुई सबसे ज्यादा अंतर से जीत

साल 2024 के चुनाव में कोडरमा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सबसे ज्यादा वोट के अंतर से जीतीं. उन्होंने 3,77,014 वोट के अंतर से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को हराया. इस मामले में दूसरे नंबर पर धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे. पार्टी ने सीटिंग सांसद पीएन सिंह का टिकट काटकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मैदान में उतारा था. लेकिन वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 3,51,583 वोट से हराया. तीसरी बड़ी जीत पलामू सीट पर दिखी. यहां भाजपा के वीडी राम ने राजद के ममता भुइयां को 2,88,807 वोट से हराया. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.

किन सीटों पर हुई सबसे कम अंतर से जीत

दुमका सीट पर सबसे कम वोट के अंतर से हार जीत हुई. यहां झामुमो के नलिन सोरेन ने भाजपा की सीता सोरेन को 22,527 वोट के अंतर से हराया. सबसे कम अंतर से जीत के मामले में दूसरा स्थान गिरिडीह सीट पर दिखा. यहां आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने झामुमो के मथुरा महतो को 88,880 वोट से हराया. इस मामले में तीसरे स्थान पर गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को 1,01,813 वोट से हराया.

किन किन पार्टियों का नोटा से कम रहा वोट प्रतिशत

2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने नोटा में 1.14 प्रतिशत वोट डालकर अपनी नाराजगी जताई. इसकी तुलना में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 0.04 प्रतिशत, बसपा को 0.92 प्रतिशत, सीपीआई को 0.31 प्रतिशत और सीपीएम को 0.22 प्रतिशत वोट मिले. सबसे चौंकाने वाला नतीजा खूंटी सीट पर दिखा. यहां तो केंद्र में मंत्री रहे अर्जुन मुंडा चुनाव हार गये.

ये भी पढ़ें-

चुनाव से ठीक पहले पाला बदलने वाले नेताओं को झारखंड की जनता ने नकारा, इन तीन दलबदलुओं को मिली करारी हार - Lok Sabha Election Result 2024

झारखंड के लिए कई मायनों में खास रहा लोकसभा का चुनाव, एनडीए ने गंवाई सीटें, झामुमो हुआ मजबूत, कई के खुले भाग्य - Lok Sabha election results

ढह गया कोड़ा का किला, सिंहभूम में गीता पर भारी पड़ीं जोबा मांझी, जानिए कैसे लिखी गई जेएमएम की जीत की स्क्रिप्ट - Singhbhum Lok Sabha Seat

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से हारे, जानिए कालीचरण के फेवर में काम किए कौन से फैक्टर - Lok Sabha Election Results

रांची: झारखंड में भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि आदिवासियों की हितैषी होने का दावा करने के बावजूद भाजपा ने अपनी तीनों एसटी सीटें (खूंटी, दुमका और लोहरदगा) गंवा दी. यही नहीं झारखंड में भाजपा का 7 प्रतिशत वोट भी घट गया है. यह पार्टी के लिए एक बड़ा सेट बैक है. 2019 के चुनाव में 11 सीटें जीतने वाली भाजपा को 51.60 प्रतिशत वोट मिले थे. इसकी तुलना में 2024 में सिर्फ 44.60 प्रतिशत ही वोट मिले हैं. गठबंधन के लिहाज से देखें तो झारखंड में आजसू के 2.62 वोट प्रतिशत के साथ एनडीए को कुल 47.22 प्रतिशत वोट मिले.

इंडिया से ज्यादा रहा एनडीए का वोट प्रतिशत

खास बात है कि झारखंड में 7 प्रतिशत वोट गंवाने के बावजूद एनडीए का वोट प्रतिशत इंडिया गठबंधन से ज्यादा रहा है. 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 19.19 प्रतिशत, झामुमो को 14.60 प्रतिशत, राजद को 2.77 प्रतिशत और भाकपा-माले को 2.41 प्रतिशत यानी कुल 38.97 प्रतिशत वोट मिले. इस लिहाज से एनडीए को इंडिया गठबंधन की तुलना में 8.25 प्रतिशत ज्यादा वोट मिले.

2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में ओवरऑल 66.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. तब सबसे ज्यादा वोटिंग दुमका सीट के लिए 73.43 और राजमहल सीट के लिए 72.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे कम वोटिंग धनबाद सीट के लिए 60.47 प्रतिशत हुई थी. जबकि 2024 में चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद 66.19 प्रतिशत ही मतदान हुआ. इस चुनाव में भी दुमका में सबसे ज्यादा 73.87 प्रतिशत वोटिंग हुई.

किन सीटों पर हुई सबसे ज्यादा अंतर से जीत

साल 2024 के चुनाव में कोडरमा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सबसे ज्यादा वोट के अंतर से जीतीं. उन्होंने 3,77,014 वोट के अंतर से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को हराया. इस मामले में दूसरे नंबर पर धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे. पार्टी ने सीटिंग सांसद पीएन सिंह का टिकट काटकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मैदान में उतारा था. लेकिन वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 3,51,583 वोट से हराया. तीसरी बड़ी जीत पलामू सीट पर दिखी. यहां भाजपा के वीडी राम ने राजद के ममता भुइयां को 2,88,807 वोट से हराया. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.

किन सीटों पर हुई सबसे कम अंतर से जीत

दुमका सीट पर सबसे कम वोट के अंतर से हार जीत हुई. यहां झामुमो के नलिन सोरेन ने भाजपा की सीता सोरेन को 22,527 वोट के अंतर से हराया. सबसे कम अंतर से जीत के मामले में दूसरा स्थान गिरिडीह सीट पर दिखा. यहां आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने झामुमो के मथुरा महतो को 88,880 वोट से हराया. इस मामले में तीसरे स्थान पर गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को 1,01,813 वोट से हराया.

किन किन पार्टियों का नोटा से कम रहा वोट प्रतिशत

2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने नोटा में 1.14 प्रतिशत वोट डालकर अपनी नाराजगी जताई. इसकी तुलना में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 0.04 प्रतिशत, बसपा को 0.92 प्रतिशत, सीपीआई को 0.31 प्रतिशत और सीपीएम को 0.22 प्रतिशत वोट मिले. सबसे चौंकाने वाला नतीजा खूंटी सीट पर दिखा. यहां तो केंद्र में मंत्री रहे अर्जुन मुंडा चुनाव हार गये.

ये भी पढ़ें-

चुनाव से ठीक पहले पाला बदलने वाले नेताओं को झारखंड की जनता ने नकारा, इन तीन दलबदलुओं को मिली करारी हार - Lok Sabha Election Result 2024

झारखंड के लिए कई मायनों में खास रहा लोकसभा का चुनाव, एनडीए ने गंवाई सीटें, झामुमो हुआ मजबूत, कई के खुले भाग्य - Lok Sabha election results

ढह गया कोड़ा का किला, सिंहभूम में गीता पर भारी पड़ीं जोबा मांझी, जानिए कैसे लिखी गई जेएमएम की जीत की स्क्रिप्ट - Singhbhum Lok Sabha Seat

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से हारे, जानिए कालीचरण के फेवर में काम किए कौन से फैक्टर - Lok Sabha Election Results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.