ETV Bharat / state

आतिशी को CM बनाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ये अरविंद केजरीवाल की मजबूरी... - BJP reaction on Atishi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 1:34 PM IST

BJP reaction on Atishi: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के फैसले पर कहा कि, "अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सके."

आतिशी के CM बनने पर भाजपा की प्रतिक्रिया
आतिशी के CM बनने पर भाजपा की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में फैसला हो गया है कि आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसको लेकर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें. मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दे दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है."

केजरीवाल के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं: वहीं, दक्षिणी दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. वह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको ऑफिस जाने और किसी फाइल पर साइन करने से रोक दिया है. इसीलिए वह मजबूरन दूसरे को मुख्यमंत्री बना रहे हैं.

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा हैं कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं जब वह जेल गए थे तभी उनको इस्तीफा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने नैतिकता नहीं दिखाई. इससे अधिक नैतिकता तो लालू यादव ने दिखाई थी जब वह जेल गए थे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. और अब जब केजरीवाल को बेल मिला है और उनको सुप्रीम कोर्ट ने ऑफिस जाने से और फाइल पर साइन करने से रोका है तो मजबूरन वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की नौटंकी कर रहे हैं.

केजरीवाल के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं: रमेश बिधूड़ी (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी फाइनल मुहर

दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक कठपुतली/अस्थायी व्यक्ति को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्हें अपनी पार्टी पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह पार्टी में उनसे कमजोर किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. आप में अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है. इस अंदरूनी सत्ता संघर्ष के कारण दिल्ली की जनता त्रस्त है. आगामी चुनाव में मुकाबला जनता बनाम आप होने जा रहा है और भाजपा दिल्ली की जनता का माध्यम बनेगी..."

सीपीआई नेता ने आतिशी को दी शुभकामनाएं

आतिशी के दिल्ली के नए सीएम बनने पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके इस्तीफा देने के बाद पार्टी को मुख्यमंत्री के रूप में किसी अन्य नेता को चुनना होगा. मैं अपनी पार्टी की ओर से आतिशी को शुभकामनाएं देता हूं..."

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं आतिशी, जो होंगी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में फैसला हो गया है कि आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसको लेकर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें. मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दे दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है."

केजरीवाल के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं: वहीं, दक्षिणी दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. वह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको ऑफिस जाने और किसी फाइल पर साइन करने से रोक दिया है. इसीलिए वह मजबूरन दूसरे को मुख्यमंत्री बना रहे हैं.

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा हैं कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं जब वह जेल गए थे तभी उनको इस्तीफा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने नैतिकता नहीं दिखाई. इससे अधिक नैतिकता तो लालू यादव ने दिखाई थी जब वह जेल गए थे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. और अब जब केजरीवाल को बेल मिला है और उनको सुप्रीम कोर्ट ने ऑफिस जाने से और फाइल पर साइन करने से रोका है तो मजबूरन वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की नौटंकी कर रहे हैं.

केजरीवाल के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं: रमेश बिधूड़ी (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी फाइनल मुहर

दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक कठपुतली/अस्थायी व्यक्ति को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्हें अपनी पार्टी पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह पार्टी में उनसे कमजोर किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. आप में अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है. इस अंदरूनी सत्ता संघर्ष के कारण दिल्ली की जनता त्रस्त है. आगामी चुनाव में मुकाबला जनता बनाम आप होने जा रहा है और भाजपा दिल्ली की जनता का माध्यम बनेगी..."

सीपीआई नेता ने आतिशी को दी शुभकामनाएं

आतिशी के दिल्ली के नए सीएम बनने पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके इस्तीफा देने के बाद पार्टी को मुख्यमंत्री के रूप में किसी अन्य नेता को चुनना होगा. मैं अपनी पार्टी की ओर से आतिशी को शुभकामनाएं देता हूं..."

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं आतिशी, जो होंगी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री

Last Updated : Sep 17, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.