ETV Bharat / state

प्रदेश में भाजपा के बनाए जाएंगे सवा करोड़ सदस्य, विधायक व मंत्री विवाद को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने दी सफाई - BJP membership campaign

भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता अभियान की कड़ी में बुधवार को भीलवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने जयपुर में विधायक और मंत्री के बीच हुए विवाद पर सफाई भी दी.

BJP membership campaign
भीलवाड़ा में हुआ भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज (Photo ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 8:24 PM IST

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज बुधवार को हुआ. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर उन्होंने जयपुर में विधायक और मंत्री झाबरसिंह खर्रा के बीच ट्रांसफर के नाम पर हुए विवाद को लेकर भी सफाई दी.

भीलवाड़ा के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भण्डारी व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले के राजनेताओं, भाजपा पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भारद्वाज ने कहा कि देश, प्रदेश के बाद अब जिला मुख्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज हुआ है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा के सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं. पिछली बार सदस्यता अभियान के बाद भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. पिछली बार राजस्थान में सदस्यों का रिकॉर्ड था. उस रिकार्ड को इस बार तोड़ा जाएगा. इस बार प्रदेश में सवा करोड़ भाजपा के सदस्य बनेंगे. जो सदस्य बनाए जाएंगे उनको भाजपा की रीति-निति के साथ जोड़ने की भी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी.

पढ़ें: अरुण चतुर्वेदी बोले - भाजपा देश में 10 करोड़, राजस्थान में सवा करोड़ सदस्य बनाएगी

विधायक व मंत्री झाबरसिंह खर्रा के बीच हुए विवाद के मामले में प्रवक्ता भारद्वाज ने कहा कि इस मामले का जवाब मंत्री ने दे दिया है. फिलहाल स्थानांतरण पर रोक है. प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि भाजपा में 18 वर्ष की ऊपर की उम्र का व्यक्ति सदस्यता प्राप्त कर सकता है. प्रत्येक मंडल में महिला मोर्चा के सदस्य बनाए जाएंगे. महिला मोर्चा को प्रदेश में एक लाख 11 हजार अतिरिक्त सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है.

महिला अपराध की रोकथाम के किए जा रहे प्रयास: उन्होंने प्रदेश में महिला अपराध के बढ़ते मामलों पर कहा कि मुख्यमंत्री पूरे राजस्थान में महिला अपराध की रोकथाम को लेकर गंभीर है. भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, वे पूर्ण किए हैं.पिछली सरकार के अपराध के आंकड़ों की तुलना में हमारी सरकार में अपराधों की कमी आई है. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज बुधवार को हुआ. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर उन्होंने जयपुर में विधायक और मंत्री झाबरसिंह खर्रा के बीच ट्रांसफर के नाम पर हुए विवाद को लेकर भी सफाई दी.

भीलवाड़ा के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भण्डारी व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले के राजनेताओं, भाजपा पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भारद्वाज ने कहा कि देश, प्रदेश के बाद अब जिला मुख्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज हुआ है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा के सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं. पिछली बार सदस्यता अभियान के बाद भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. पिछली बार राजस्थान में सदस्यों का रिकॉर्ड था. उस रिकार्ड को इस बार तोड़ा जाएगा. इस बार प्रदेश में सवा करोड़ भाजपा के सदस्य बनेंगे. जो सदस्य बनाए जाएंगे उनको भाजपा की रीति-निति के साथ जोड़ने की भी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी.

पढ़ें: अरुण चतुर्वेदी बोले - भाजपा देश में 10 करोड़, राजस्थान में सवा करोड़ सदस्य बनाएगी

विधायक व मंत्री झाबरसिंह खर्रा के बीच हुए विवाद के मामले में प्रवक्ता भारद्वाज ने कहा कि इस मामले का जवाब मंत्री ने दे दिया है. फिलहाल स्थानांतरण पर रोक है. प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि भाजपा में 18 वर्ष की ऊपर की उम्र का व्यक्ति सदस्यता प्राप्त कर सकता है. प्रत्येक मंडल में महिला मोर्चा के सदस्य बनाए जाएंगे. महिला मोर्चा को प्रदेश में एक लाख 11 हजार अतिरिक्त सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है.

महिला अपराध की रोकथाम के किए जा रहे प्रयास: उन्होंने प्रदेश में महिला अपराध के बढ़ते मामलों पर कहा कि मुख्यमंत्री पूरे राजस्थान में महिला अपराध की रोकथाम को लेकर गंभीर है. भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, वे पूर्ण किए हैं.पिछली सरकार के अपराध के आंकड़ों की तुलना में हमारी सरकार में अपराधों की कमी आई है. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.