ETV Bharat / state

मेरठ पहुंचे टीवी के राम अरुण गोविल, सीएम योगी के साथ शुरू करेंगे अपना प्रचार - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अब एक्टिव हैं. सीएम योगी कल यानी 27 मार्च से वेस्ट यूपी में अलग-अलग जनपदों के दौरे पर रहने वाले हैं. सीएम योगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. मेरठ के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अरुण गोविल भी मंच साझा करने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:57 PM IST

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला मेरठ में अब दिलचस्प होता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर टीवी के राम अरुण गोविंल पर भरोसा जताया है. कल यानी 27 मार्च को CM योगी आदित्यनाथ वेस्ट यूपी की 3 लोकसभा सीटों पर बैक टू बैक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करने वाले हैं. खास बात यह है कि पार्टी ने अरुण गोविल को चुनावी रण में उतारकर विपक्षी दलों के सामने चुनौती रख दी है. गोविल मेरठ पहुंच चुके हैं.

अब बुधवार को सीएम योगी मेरठ समेत मथुरा और गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन करने वाले हैं. जिसको लेकर व्यापक तैयारी मेरठ में भी की जा रही है. सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी सामने आ चुका है. जिसके मुताबिक सीएम योगी कल सुबह गुरु गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर से सीधे आगरा होते हुए मथुरा पहुंचेंगे. उसके बाद वे मथुरा में सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. फिर मेरठ पहुंचेंगे. मेरठ में दूसरे चरण में मतदान होना है.

लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से अरुण गोविल अभी तक मेरठ नहीं आए हैं. माना जा रहा है कि कल होने वाले सम्मेलन में अरुण गोविल भी शामिल होंगे और सीएम योगी के साथ मंच को साझा करेंगे. यह पहला मौका होगा जब प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अरुण गोविल मेरठ में किसी कार्यक्रम में मौजूद होंगे.

बीते समय में अयोध्या में हुई श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भाजपा की तरफ से दावा किया जा रहा है कि देशभर में और विशेष कर यूपी में माहौल राम मय है. पार्टी को लगता है कि इससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा. इसी वजह से पार्टी ने अपने तमाम उन नेताओं की संख्या को नजरअंदाज कर दिया जो टिकट की रेस में थे. वहीं अब अभिनेता अरुण गोविल भी पार्टी की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं. फिलहाल पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारियों में अभी लगे हैं और पार्टी ने जो निर्णय लिया है, सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय के साथ हैं.

बता दें कि सीएम योगी मेरठ के बाद 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा में रहेंगे. इसी तरह 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में रहेंगे. 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर में सीएम योगी पहुंचेंगे. फिर 31 मार्च को बरेली, रामपुर, पीलीभीत में सीएम योगी की प्रस्तावित रैली है.

सीएम योगी बुधवार की दोपहर करीब दो बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बने हेलिपैड पर उतरेंगे. सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद बोस ऑडिटोरियम
में वे प्रबुद्ध सम्मेलन में कार्यकर्ताओं संग संवाद करने वाले हैं. कार्यक्रम के बात सीएम योगी गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

बहरहाल अब प्रसिद्ध सीरियल रामायण के श्रीराम यानी अरुण गोविल के साथ बीजेपी ने इस बार मेरठ में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने की ठानी है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों को भी अब अपनी रणनीति को लेकर और भी गंभीर होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 30 मार्च को साधेंगे पश्चिम यूपी की 27 सीटें, मेरठ में करेंगे बड़ी चुनावी रैली

ये भी पढ़ेंः 'राम' और रालोद के सहारे भाजपा ने पश्चिम में चला बड़ा दांव; क्या 2014 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी पार्टी?

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला मेरठ में अब दिलचस्प होता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर टीवी के राम अरुण गोविंल पर भरोसा जताया है. कल यानी 27 मार्च को CM योगी आदित्यनाथ वेस्ट यूपी की 3 लोकसभा सीटों पर बैक टू बैक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करने वाले हैं. खास बात यह है कि पार्टी ने अरुण गोविल को चुनावी रण में उतारकर विपक्षी दलों के सामने चुनौती रख दी है. गोविल मेरठ पहुंच चुके हैं.

अब बुधवार को सीएम योगी मेरठ समेत मथुरा और गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन करने वाले हैं. जिसको लेकर व्यापक तैयारी मेरठ में भी की जा रही है. सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी सामने आ चुका है. जिसके मुताबिक सीएम योगी कल सुबह गुरु गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर से सीधे आगरा होते हुए मथुरा पहुंचेंगे. उसके बाद वे मथुरा में सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. फिर मेरठ पहुंचेंगे. मेरठ में दूसरे चरण में मतदान होना है.

लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से अरुण गोविल अभी तक मेरठ नहीं आए हैं. माना जा रहा है कि कल होने वाले सम्मेलन में अरुण गोविल भी शामिल होंगे और सीएम योगी के साथ मंच को साझा करेंगे. यह पहला मौका होगा जब प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अरुण गोविल मेरठ में किसी कार्यक्रम में मौजूद होंगे.

बीते समय में अयोध्या में हुई श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भाजपा की तरफ से दावा किया जा रहा है कि देशभर में और विशेष कर यूपी में माहौल राम मय है. पार्टी को लगता है कि इससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा. इसी वजह से पार्टी ने अपने तमाम उन नेताओं की संख्या को नजरअंदाज कर दिया जो टिकट की रेस में थे. वहीं अब अभिनेता अरुण गोविल भी पार्टी की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं. फिलहाल पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारियों में अभी लगे हैं और पार्टी ने जो निर्णय लिया है, सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय के साथ हैं.

बता दें कि सीएम योगी मेरठ के बाद 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा में रहेंगे. इसी तरह 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में रहेंगे. 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर में सीएम योगी पहुंचेंगे. फिर 31 मार्च को बरेली, रामपुर, पीलीभीत में सीएम योगी की प्रस्तावित रैली है.

सीएम योगी बुधवार की दोपहर करीब दो बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बने हेलिपैड पर उतरेंगे. सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद बोस ऑडिटोरियम
में वे प्रबुद्ध सम्मेलन में कार्यकर्ताओं संग संवाद करने वाले हैं. कार्यक्रम के बात सीएम योगी गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

बहरहाल अब प्रसिद्ध सीरियल रामायण के श्रीराम यानी अरुण गोविल के साथ बीजेपी ने इस बार मेरठ में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने की ठानी है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों को भी अब अपनी रणनीति को लेकर और भी गंभीर होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 30 मार्च को साधेंगे पश्चिम यूपी की 27 सीटें, मेरठ में करेंगे बड़ी चुनावी रैली

ये भी पढ़ेंः 'राम' और रालोद के सहारे भाजपा ने पश्चिम में चला बड़ा दांव; क्या 2014 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी पार्टी?

Last Updated : Mar 26, 2024, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.