ETV Bharat / state

प्रदेश भर में कारगिल विजय दिवस मनाएगा बीजेपी युवा मोर्चा, हर विधानसभा क्षेत्र में निकलेगी मशाल जुलूस - KARGIL VIJAY DIWAS - KARGIL VIJAY DIWAS

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या से लेकर विजय दिवस तक भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश भर में वर्षगांठ मनाएगा. इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मशाल जुलूस से लेकर युवा जाग्रति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

Kargil Vijay Diwas 2024
प्रदेश भर में कारगिल विजय दिवस मनाएगा बीजेपी युवा मोर्चा (PHOTO ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 5:32 PM IST

जयपुर: आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है. तीन महीने तक चले युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. यह कार्यक्रम विजय दिवस की पूर्व संध्या से शुरू होंगे जो विजय दिवस तक चलेंगे. इसमें प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र में मशाल जुलूस से लेकर युवा जागृति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होंगे.

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी. इस वर्ष युवा मोर्चा कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस अवसर पर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को हमारे वीर सैनिकों की वीरता की जानकारी मिल सके.

पढ़ें: कारगिल विजय की रजत जयंती: सेना ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी, बच्चों से लेकर बड़ों तक में दिखा जोश

ये होंगे कार्यक्रम: चेची ने बताया कि पहला कार्यक्रम मशाल जुलूस का रहेगा, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कम से कम 500 युवा मशाल लिए जुलूस में सम्मिलित होंगे. वहीं, प्रत्येक जिले में अलग-अलग विधानसभाओं में आयोजित मशाल जुलूस में कुल 2500 मशाल लिए युवा सम्मिलित होंगे. प्रत्येक मशाल रैलियां (मशाल जुलूस) प्रतीकात्मक, ऐतिहासिक स्थलों जैसे कारगिल शहीदों, कारगिल वीरों, युद्ध वीरों के घरों या युद्ध स्मारकों से शुरू होंगी. प्रत्येक मशाल जुलूस का समापन एक प्रमुख स्थान पर 'विजय दीप' प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा. यह 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक लगातार अखंड रूप से 25 घंटे तक प्रज्ज्वलित रहेगा.

'विजय दीप' की रक्षा के लिए 3 से 4 भाजयुमो कार्यकर्ताओं की टीम लगाई जाएगी. विजय दीप पर विद्यालय,महाविद्यालय, विश्व विद्यालयों से एनसीसी,एनएसएस स्काउट के युवा को कारगिल विजय के नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है.वहीं 26 जुलाई की शाम को विजय दीप पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें कम से कम 1000 युवा शामिल होंगे. कार्यक्रम में युद्ध वीरों,परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और साथ ही विजय दीप पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.

जयपुर: आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है. तीन महीने तक चले युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. यह कार्यक्रम विजय दिवस की पूर्व संध्या से शुरू होंगे जो विजय दिवस तक चलेंगे. इसमें प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र में मशाल जुलूस से लेकर युवा जागृति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होंगे.

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी. इस वर्ष युवा मोर्चा कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस अवसर पर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को हमारे वीर सैनिकों की वीरता की जानकारी मिल सके.

पढ़ें: कारगिल विजय की रजत जयंती: सेना ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी, बच्चों से लेकर बड़ों तक में दिखा जोश

ये होंगे कार्यक्रम: चेची ने बताया कि पहला कार्यक्रम मशाल जुलूस का रहेगा, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कम से कम 500 युवा मशाल लिए जुलूस में सम्मिलित होंगे. वहीं, प्रत्येक जिले में अलग-अलग विधानसभाओं में आयोजित मशाल जुलूस में कुल 2500 मशाल लिए युवा सम्मिलित होंगे. प्रत्येक मशाल रैलियां (मशाल जुलूस) प्रतीकात्मक, ऐतिहासिक स्थलों जैसे कारगिल शहीदों, कारगिल वीरों, युद्ध वीरों के घरों या युद्ध स्मारकों से शुरू होंगी. प्रत्येक मशाल जुलूस का समापन एक प्रमुख स्थान पर 'विजय दीप' प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा. यह 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक लगातार अखंड रूप से 25 घंटे तक प्रज्ज्वलित रहेगा.

'विजय दीप' की रक्षा के लिए 3 से 4 भाजयुमो कार्यकर्ताओं की टीम लगाई जाएगी. विजय दीप पर विद्यालय,महाविद्यालय, विश्व विद्यालयों से एनसीसी,एनएसएस स्काउट के युवा को कारगिल विजय के नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है.वहीं 26 जुलाई की शाम को विजय दीप पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें कम से कम 1000 युवा शामिल होंगे. कार्यक्रम में युद्ध वीरों,परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और साथ ही विजय दीप पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.