ETV Bharat / state

बीजेपी युवा मोर्चा ने हेहल अंचल कार्यालय में की तालाबंदी, बंधक बने रहे अधिकारी - Hehal Zonal Office

रांची में भाजपा युवा मोर्चा ने हेहल अंचल कार्यालय में तालाबंदी की. इसके कारण अधिकारी बंधक बने रहे. भाजपा युवा मोर्चा ने अंचल कार्यालय के कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

BJYM locked Hehal Zonal Office
अंचल कार्यालय में धरने पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 2:05 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रांची के हेहल अंचल का घेराव किया. सोमवार को बड़ी संख्या में अंचल कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरना पर बैठ गए. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी युवा मोर्चा ने हेहल अंचल कार्यालय में की तालाबंदी (ईटीवी भारत)

इस मौके पर शशांक राज ने कहा कि अंचल व प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. यहां आने वाले अधिकारी मोटी रकम देकर जाति-आवासीय प्रमाण पत्र व म्यूटेशन जैसे काम के लिए जनता से पैसे वसूलते हैं. भाजपा युवा मोर्चा के घेराव के कारण अधिकारी रहे बंधक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत हेहल अंचल कार्यालय का घेराव करने के कारण घंटों काम प्रभावित रहा.

बंधक बने रहे अधिकारी

आंदोलनकारियों ने किसी भी व्यक्ति को अंचल कार्यालय के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया. इसके कारण घंटों काम प्रभावित रहा. हालांकि इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को अंचल कार्यकर्ताओं द्वारा समझाया जा रहा था, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे.

इन सबके बीच पूर्व महानगर अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य केके गुप्ता ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से राज्य में हेमंत सरकार आई है, तब से भ्रष्टाचार चरम पर है. वे एक बार भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से वापस आ चुके हैं और फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है. अंचल कार्यालय घेराव कार्यक्रम को भाजपा नेत्री शोभा यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें:

राजभवन का घेराव करने निकले थे सहायक पुलिसकर्मी, पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में रोका - Agitation of assistant policemen

सहायक पुलिस जवान का आंदोलनः सोमवार को करेंगे सामूहिक अवकाश और मंगलवार को रांची में सीएम हाउस का करेंगे घेराव - Assistant Police Jawan

बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, एचईसी डायरेक्टर कार्यालय का किया घेराव - HEC Employees Protest

रांची: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रांची के हेहल अंचल का घेराव किया. सोमवार को बड़ी संख्या में अंचल कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरना पर बैठ गए. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी युवा मोर्चा ने हेहल अंचल कार्यालय में की तालाबंदी (ईटीवी भारत)

इस मौके पर शशांक राज ने कहा कि अंचल व प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. यहां आने वाले अधिकारी मोटी रकम देकर जाति-आवासीय प्रमाण पत्र व म्यूटेशन जैसे काम के लिए जनता से पैसे वसूलते हैं. भाजपा युवा मोर्चा के घेराव के कारण अधिकारी रहे बंधक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत हेहल अंचल कार्यालय का घेराव करने के कारण घंटों काम प्रभावित रहा.

बंधक बने रहे अधिकारी

आंदोलनकारियों ने किसी भी व्यक्ति को अंचल कार्यालय के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया. इसके कारण घंटों काम प्रभावित रहा. हालांकि इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को अंचल कार्यकर्ताओं द्वारा समझाया जा रहा था, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे.

इन सबके बीच पूर्व महानगर अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य केके गुप्ता ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से राज्य में हेमंत सरकार आई है, तब से भ्रष्टाचार चरम पर है. वे एक बार भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से वापस आ चुके हैं और फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है. अंचल कार्यालय घेराव कार्यक्रम को भाजपा नेत्री शोभा यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें:

राजभवन का घेराव करने निकले थे सहायक पुलिसकर्मी, पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में रोका - Agitation of assistant policemen

सहायक पुलिस जवान का आंदोलनः सोमवार को करेंगे सामूहिक अवकाश और मंगलवार को रांची में सीएम हाउस का करेंगे घेराव - Assistant Police Jawan

बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, एचईसी डायरेक्टर कार्यालय का किया घेराव - HEC Employees Protest

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.