डीडवाना-कुचामन. आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का राजस्थान मिशन 25 का लक्ष्य जरूर पूरा होगा, ये दावा है नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का. मंत्री सोमवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शिरकत की. भाजपा के नागौर लोकसभा प्रभारी और कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में रहना है. नागौर लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाना है.
विश्व में भारत की साख बढ़ी : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार की संकल्प से सिद्धि के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी तन्मयता से जुटना है. उन्होंने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लाभार्थी परिवार से संपर्क करना है. प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताना है. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उससे देश आज विकसित भारत की ओर अग्रसर है. विश्व में भारत की शाख बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नागौर लोकसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में चुनावी रणनीति आलाकमान तेज करेगा. जनता ने मानस बना लिया है कि नागौर लोकसभा सहित प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाना है. देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार लानी है.
पढ़ें. ERCP आभार यात्रा : निवाई पहुंचे सीएम भजनलाल नहीं दे सके माइक से संबोधन, यह है कारण
बैठक में प्रदेश सरकार में राजस्व उपनिवेशन और सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी और पीडब्ल्यूडी विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार भी मौजूद रहीं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में नागौर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से भाजपा को महज दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. ऐसे में नागौर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव जीतना पार्टी के लिए एक चुनौती माना जा रहा है. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोकसभा चुनाव में नागौर की सभी 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए इसकी तैयारी शुरू कर देनी है. बैठक में केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, डॉक्टर ज्योति मिर्धा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनी गावड़िया, नागौर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.