हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा नेताओं और हिंदूवादी संगठनों ने 27 सितंबर को विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. मामले में पुलिस ने बलवा समेत विभिन्न धाराओं में भाजयुमो प्रदेश मंत्री विपिन पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने से भाजपा कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठन नाराज हो गए. सोमवार को नाराजगी जताते हुए सैकड़ों लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया.
दरअसल, 27 सितंबर को छड़ायल में कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ करने और वाहन फूंकने के मामले में पुलिस ने 29 सितंबर को भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, विहिप के जिला मंत्री गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. नूर मोहम्मद की पत्नी रेहाना की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर मुकदमा वापस लेने और नूर मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. काफी देर तक चले हंगामे के बाद एसपी सिटी के आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया.
ये है मामला: तहरीर देते हुए नूर मोहम्मद की पत्नी ने बताया था कि 26 सितंबर को उनके पति अपनी दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे. वहां रहने वालों ने इस पर आपत्ति जताई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर गलत प्रचारित कर भीड़ इकट्ठा की गई. तहरीर में बताया कि विपिन पांडे ने लोगों को हनुमान चालीसा गायन के लिए उनके घर के सामने एकत्र होने का आह्वान किया. 27 सितंबर को विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में भीड़ ने नूर मोहम्मद के घर और दुकान के बाहर इकट्ठा होकर उनकी दुकान का ताला तोड़ दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचाया.
घर के अंदर रखी तीन बाइकों में आग लगा दी गई. घर को जलाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद पुलिस ने भाजयुमो नेता समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.