ETV Bharat / state

अरे यह क्या हो रहा है? लोहरदगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अपमान का बदला लेगी भाजपा - Insult Of Congress Leader

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 1:29 PM IST

Politics on congress workers clash in Lohardaga.लोहरदगा कांग्रेस अध्यक्ष सुखेर भगत के अपमान को भाजपा ने आदिवासी समाज का अपमान बताया है. इसे लेकर भाजपा ने लोहरदगा के प्रत्येक प्रखंड में आदिवासी अपमान सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है.

Politics On Congress Workers Clash
लोहरदगा में बीजेपी के नेता प्रेस वार्ता कर जानकारी देते. (फोटो-ईटीवी भारत)

लोहरदगा : विगत दिनों पुराने नगर भवन में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक प्रदीप कुमार बलमुचू की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखेर भगत के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. खुद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्हें जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया गया है. अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. मामले में भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अपमान का बदला भारतीय जनता पार्टी लेगी.

भाजपा ने सुखेर के अपमान को आदिवासी समाज का बताया अपमान

भारतीय जनता पार्टी ने सुखेर के अपमान को आदिवासी समाज का अपमान बताया है. भाजपा जनजाति मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना पर चिंता जाहिर की है. पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लाखों उरांव, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कलावती देवी, भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित लोहरा सहित कई नेताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना को लेकर प्रेस वार्ता की.

लोहरदगा के प्रत्येक प्रखंड में आदिवासी अपमान सप्ताह मनाएगी भाजपा

इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस की बैठक में जो कुछ भी हुआ, वह कांग्रेस के आदिवासी प्रेम को दर्शाता है. कांग्रेस में ठेकेदारी, अंचल और आदिवासी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग कैसे कांग्रेस पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं और भोले भाले आदिवासियों को धमका कर अपना काम निकालना चाहते हैं, यह सभी को नजर आ गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना के विरोध में भाजपा के एसटी समाज के कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक प्रखंड में आदिवासी अपमान सप्ताह मनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

मल्लिकार्जुन खड़गे-केसी वेणुगोपाल से मिलने पर अड़े कांग्रेस के 10 बागी विधायक, आलाकमान के निर्णय के बाद ही लेंगे कोई फैसला

झारखंड कांग्रेस में कलह पर मीडिया के सवालों से भड़के विधायक अनूप सिंह, कहा- बिहेव लाइक ए जर्नलिस्ट, वी आर नॉट ए रनर

लोहरदगा : विगत दिनों पुराने नगर भवन में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक प्रदीप कुमार बलमुचू की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखेर भगत के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. खुद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्हें जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया गया है. अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. मामले में भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अपमान का बदला भारतीय जनता पार्टी लेगी.

भाजपा ने सुखेर के अपमान को आदिवासी समाज का बताया अपमान

भारतीय जनता पार्टी ने सुखेर के अपमान को आदिवासी समाज का अपमान बताया है. भाजपा जनजाति मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना पर चिंता जाहिर की है. पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लाखों उरांव, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कलावती देवी, भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित लोहरा सहित कई नेताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना को लेकर प्रेस वार्ता की.

लोहरदगा के प्रत्येक प्रखंड में आदिवासी अपमान सप्ताह मनाएगी भाजपा

इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस की बैठक में जो कुछ भी हुआ, वह कांग्रेस के आदिवासी प्रेम को दर्शाता है. कांग्रेस में ठेकेदारी, अंचल और आदिवासी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग कैसे कांग्रेस पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं और भोले भाले आदिवासियों को धमका कर अपना काम निकालना चाहते हैं, यह सभी को नजर आ गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना के विरोध में भाजपा के एसटी समाज के कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक प्रखंड में आदिवासी अपमान सप्ताह मनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

मल्लिकार्जुन खड़गे-केसी वेणुगोपाल से मिलने पर अड़े कांग्रेस के 10 बागी विधायक, आलाकमान के निर्णय के बाद ही लेंगे कोई फैसला

झारखंड कांग्रेस में कलह पर मीडिया के सवालों से भड़के विधायक अनूप सिंह, कहा- बिहेव लाइक ए जर्नलिस्ट, वी आर नॉट ए रनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.