ETV Bharat / state

बाबूलाल के नेतृत्व में झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, क्या एक पत्रकार होगा सीएम चेहरा? - Jharkhand assembly elections

Jharkhand assembly elections. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी पूरी तरह से लग गई है. इसके लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में बैठक की. इस बैठक में कुछ ऐसा हुआ कि सह प्रभारी ने एक पत्रकार को सीएम फेस बनने के लिए कहा.

BJP meeting in Ranchi
BJP meeting in Ranchi (BJP meeting in Ranchi)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 7:11 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी झारखंड भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक की. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ साथ सांसद, विधायक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल रहे. यहां हिमंत ने कहा कि राज्य में भाजपा और एनडीए ने लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह इसके लिए राज्य की जनता के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करने आएं हैं.

राज्य की वर्तमान सरकार देश की सबसे भ्रष्ट और घटिया सरकार- शिवराज सिंह चौहान

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में देश के कृषि मंत्री और झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में आज के तारीख में जो सरकार चल रही है वह सबसे घटिया और भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में हर तरफ लूट है. खनिज की लूट, कोयले की लूट, ट्रांसफर पोस्टिंग में लूट ही लूट है. मंत्री-मुख्यमंत्री जेल में हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब राज्य की जनता ने इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति का फैसला कर लिया है.

राज्य की महागठबंधन सरकार ने जनता से छल कर 2019 में बनाई थी सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य की जनता 2019 में झामुमो और महागठबंधन के लोकलुभावन लेकिन झूठे नारों के चक्कर में फंस गई थी, लेकिन आज स्थिति दूसरी है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. नौकरी नहीं दे सकने पर बेरोजगारी भत्ता देने वाले वादे का क्या हुआ यह आज जनता पूछ रही है.

52 विधानसभा सीट पर हम आगे, अगली सरकार भाजपा की होगी

वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य के 52 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा आगे रही है. इससे साफ होता है कि अगला विधानसभा चुनाव जीत कर NDA सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार को लीड नहीं दिला सकें, उनकी लोकप्रियता के बारे में क्या कहा जाए. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर चम्पाई सोरेन की जगह वह होते तो तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए होते.

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन?

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों की से पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव तो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल का जवाब देने की जगह हिमंत बिस्वा सरमा ने सवाल पूछने वाले पत्रकार आए कहा कि आप ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन जाइए.

ये नेता बैठक में हुए शामिल

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की आज में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद निशिकांत दुबे, विद्युत वरण महतो, ढुल्लू महतो, कालीचरण सिंह, पूर्व विधायक सीता सोरेन, पूर्व सांसद गीता कोडा, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी,पूर्व मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही सहित कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बैठक शुरू - Jharkhand assembly elections

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, दायित्व नहीं निभाने वाले नेताओं की होगी छुट्टी - Jharkhand Congress Minority Cell

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी झारखंड भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक की. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ साथ सांसद, विधायक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल रहे. यहां हिमंत ने कहा कि राज्य में भाजपा और एनडीए ने लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह इसके लिए राज्य की जनता के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करने आएं हैं.

राज्य की वर्तमान सरकार देश की सबसे भ्रष्ट और घटिया सरकार- शिवराज सिंह चौहान

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में देश के कृषि मंत्री और झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में आज के तारीख में जो सरकार चल रही है वह सबसे घटिया और भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में हर तरफ लूट है. खनिज की लूट, कोयले की लूट, ट्रांसफर पोस्टिंग में लूट ही लूट है. मंत्री-मुख्यमंत्री जेल में हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब राज्य की जनता ने इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति का फैसला कर लिया है.

राज्य की महागठबंधन सरकार ने जनता से छल कर 2019 में बनाई थी सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य की जनता 2019 में झामुमो और महागठबंधन के लोकलुभावन लेकिन झूठे नारों के चक्कर में फंस गई थी, लेकिन आज स्थिति दूसरी है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. नौकरी नहीं दे सकने पर बेरोजगारी भत्ता देने वाले वादे का क्या हुआ यह आज जनता पूछ रही है.

52 विधानसभा सीट पर हम आगे, अगली सरकार भाजपा की होगी

वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य के 52 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा आगे रही है. इससे साफ होता है कि अगला विधानसभा चुनाव जीत कर NDA सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार को लीड नहीं दिला सकें, उनकी लोकप्रियता के बारे में क्या कहा जाए. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर चम्पाई सोरेन की जगह वह होते तो तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए होते.

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन?

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों की से पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव तो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल का जवाब देने की जगह हिमंत बिस्वा सरमा ने सवाल पूछने वाले पत्रकार आए कहा कि आप ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन जाइए.

ये नेता बैठक में हुए शामिल

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की आज में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद निशिकांत दुबे, विद्युत वरण महतो, ढुल्लू महतो, कालीचरण सिंह, पूर्व विधायक सीता सोरेन, पूर्व सांसद गीता कोडा, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी,पूर्व मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही सहित कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बैठक शुरू - Jharkhand assembly elections

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, दायित्व नहीं निभाने वाले नेताओं की होगी छुट्टी - Jharkhand Congress Minority Cell

Last Updated : Jun 23, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.