रायपुर: भाजपा ने आपातकाल को याद करते हुए 25 जून को काला दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. इस दिन पूरे प्रदेश में आपातकाल को याद करते हुए काला दिवस मनाया जाएगा. रायपुर में भी भाजपा काला दिवस मनाने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों की कमान भाजपा के अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया प्रहार: इसे लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा, "विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इस प्रकार से आपातकाल लगाकर लोकतंत्र के चेहरे पर कालिख पोती गई. विश्व में जिस प्रकार से भारत की बदनामी हुई, इस दाग को धोने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं. काला दिवस मनाकर उन स्मृतियों को आम जनता के पटल पर लाकर रख रहे हैं, जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी नेताओं के साथ व्यवहार हुआ, उन्हें जेल में ठूंस दिया गया. इस प्रकार से मीडिया को प्रतिबंधित किया गया है. इसकी कल्पना हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कभी देश में नहीं की होगी. वह दिन हमको कांग्रेस ने दिखाया है. इसको हम काला दिवस के रूप में इसलिए मनाते हैं, जिससे कांग्रेसियों को उनका कुकर्म याद दिला सकें. देश उनको माफ नहीं करेगा."
कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर पलटवार किया. धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, "जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तब से अघोषित आपातकाल चल रहा है. संवैधानिक संस्थाएं सरकार के हाथ की कठपुतलियां बन गई है. विपक्षी दल के नेताओं को टारगेट करने के लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. मीडिया स्वतंत्र होकर जनता की आवाज उठा नहीं पा रही है. मीडिया पर इतना दबाव दिख रहा है. हर संस्थानों पर संघ से जुड़े लोगों को बैठा दिया गया. संविधान को कहीं ना कहीं दबाया और कुचला जा रहा है. सबको डराया धमकाया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. यह अघोषित आपातकाल लगाने वाले लोग हैं. यह काला अध्याय देश में पिछले 10 सालों से चल रहा है."
25 जून को आपातकाल का काला दिवस: आपातकाल घोषित किए जाने वाले दिन को काला दिवस' के तौर पर मनाए जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. वहीं, काला दिवस आयोजन समिति के प्रांत संयोजक सच्चिदानंद उपासने का कहना है, "भाजपा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ भाजपा सभी जिलों केंद्रों में 25 जून को आपातकाल के काला दिवस का आयोजन करेगी. कांग्रेस की सत्ता की लालसा के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिस प्रकार न्यायालय के आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री की कुर्सी न छोड़ देश को 1975 से 1977 तक 21 माह की अवधि में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या कर विपक्ष और मीडिया को कुचलकर लोकतंत्र समाप्त कर तानाशाही राजतंत्र का काम किया. उस काले अध्याय को देश की जनता को स्मरण कराने के लिए भाजपा हर साल ये काला दिवस मनाती है."
बता दें कि इस साल भी 25 जून को जिलास्तरीय कार्यक्रमों में विषय प्रतिपादन के लिए रायपुर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री साय और प्रमुख प्रवक्ता लोकतंत्र सेनानी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने होंगे. इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में अलग-अलग पदाधिकारी मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे.