देहरादूनः उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. देहरादून में महानगर कार्यालय से मुख्यालय तक विजय जुलूस निकाला गया. भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में अपने प्रतिनिधि कांग्रेस प्रत्याशी को 5622 मतों से हराकर जीत हासिल की. उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है.
केदारनाथ उपचुनाव जीत के बाद देहरादून भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ढोल नगाड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाने का लंबा दौर चला. प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं का साथ जश्न मनाया.
जहां चुनाव वहां पहुंचा भाजपा का विजय रथ: इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा का विजय रथ केवल उत्तराखंड में नहीं बल्कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तक पहुंचा है. सीएम धामी और केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को जनता ने स्वीकारा है.
महानगर कार्यालय से निकाला गया जुलूस: केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता का आभार व्यक्त करने और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने देहरादून में विजय जुलूस में शामिल हुए. भाजपा का विजय जुलूस देहरादून परेड ग्राउंड पर मौजूद भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर संपन्न हुआ. जहां मुख्यमंत्री धामी का पार्टी मुख्यालय पर भव्य स्वागत किया गया. विजय जुलूस में मुख्यमंत्री धामी के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
आगामी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कॉन्फिडेंस में भाजपा: केदारनाथ में हुई भाजपा की जीत के बाद अब पार्टी के सभी नेताओं की नजरें आगामी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर टिकी हुई हैं. विधायक विनोद चमोली का कहना है कि केदारनाथ उपचुनाव का परिणाम बताता है कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस चाहे कितने भी नकारात्मक प्रचार-प्रसार करे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए गए तमाम कामकाज लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह विजय रथ आगे भी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में जारी रहेगा.
उत्तराखंड शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अब जल्द ही निकाय चुनाव की सूचना जारी होगी. उसमें भी भारतीय जनता पार्टी अपने इसी रीति के साथ जनता का विश्वास हासिल करेगी और उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस को कहीं भी बाकी नहीं रहने देगी.
केदारनाथ उपचुनाव जीत पर प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे से सीएम धामी खुश, जनता को दिया जीत का श्रेय, बोले- कांग्रेसी प्रपंच को वोटरों ने ठुकराया
ये भी पढ़ेंः BJP की आशा नौटियाल ने 5,622 वोटों से जीता केदारनाथ उपचुनाव, सीएम ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया