नई दिल्ली: दिल्ली सीएम आवास के निर्माण में लापरवाही और आप सरकार में भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी सांसद, एमसीडी के नेता और पार्षद सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हैं.
राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में लाखों रुपये की सजावट पर भाजपा कि तरफ से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. जिस पर भाजपा आज अरविंद केजरीवाल के बंगले का घेराव कर रही है. जिसे देखते हूए घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जारी हैं.
#WATCH | Delhi: BJP leaders including Delhi BJP President and party workers were detained by the police as they were protesting near the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal, over the 'Sheesh Mahal' controversy. pic.twitter.com/qa0cSPIMIw
— ANI (@ANI) November 21, 2024
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आज बीजेपी केजरीवाल के फिरोजशाह स्थित सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि भाजपा कार्यकर्ता उनके घर तक ना पहुंच पायें.
#WATCH | Delhi BJP leaders and workers protest near the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal, over 'Sheesh Mahal' controversy. pic.twitter.com/HS6Zxp30jw
— ANI (@ANI) November 21, 2024
कई लेयर में बैरिकेडिंग
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है और काफी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. महिला पुलिसकर्मी भी लगाई गई है. बीजेपी आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शीश महल को लेकर प्रचंड प्रदर्शन क रही है, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि प्रदर्शनकारी बीजेपी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास तक ना पहुंच पाएं.
#WATCH | BJP leader Kailash Gahlot says, " we have come here to protest over the 'sheesh mahal' issue. when i wrote a letter to arvind kejriwal, i wrote clearly that a controversy has been created over sheesh mahal is truly unfortunate. this is an example of compromise with the… https://t.co/AN4l5xXME6 pic.twitter.com/7g3kMsur5A
— ANI (@ANI) November 21, 2024
विरोध के पीछे की क्या है वजह?
दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से बंगले के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम को इसका जवाब देना होगा कि उनके पास इतना धन कैसे आया. सीएम आवास कैसे बनाया.
भाजपा आम आदमी पार्टी पर क्यों है हमलावर?
दरअसल दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला और शीश महल को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली के अलग-अलग मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी वर्ष नेता और सांसद विधायक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अरविंद केजरीवाल के शीश महल को लेकर हमलावर है.
#WATCH | Delhi BJP leaders and workers protest near the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal, over 'Sheesh Mahal' controversy. pic.twitter.com/Iw5a54DLpY
— ANI (@ANI) November 21, 2024
क्या है पूरा मामला? जानें यहाँ
इस से पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि 'शीशमहल' का रहस्य दिन पर दिन और गहराता जा रहा है. दिल्ली वाले अब अरविंद केजरीवाल की सरकार एवं पार्टी के भ्रष्ट एवं आराजक चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुके हैं, और आतिशी की डमी सरकार अब अपनी अंतिम सांसों पर है. उन्होंने कहा था कि 'शीशमहल' केजरीवाल सरकार के पाप के घड़े की तरह है, जो अब भर चुका है और आज बंगले के समान की सूची सामने आई है, उसने अरविंद केजरीवाल के लिए नये सवाल खड़े कर दिये हैं.
केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 20, 2024
दिल्ली की गाड़ी कमाई को खा जाने वाला, यह है दिल्ली का लाल-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/fQ2FjKw1cy
आलीशान सामान देख कर हुई हैरत:
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा था कि मुख्यमंत्री बंगले की देखरेख के लिए नियुक्त लोकनिर्माण विभाग के एक अधिकारी द्वारा अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को लिखे पत्र से सामने आया है कि 2022 में लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण के बाद शीशमहल की सजावट एवं दैनिक उपयोग के लिए कुछ थोड़ा सा सामान दिया था पर जब केजरीवाल ने इस्तीफा देकर अंततः बंगला खाली किया और लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों ने पुनः इन्वेंट्री बनानी चाही तो वहां लगे आलीशान समान को देख कर दंग कर गए.
2024 में PWD जब जाती है केजरीवाल के शीशमहल में inventory का सामान लेने तो पता लगता है दिया था एक पेज का और हो जाता है 8 पेज का सामान।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 20, 2024
केजरीवाल बताइए शीशमहल में ये अय्याशी का सामान आया कहां से? पंजाब की सरकार से या शराब के घोटाले से-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/NVy3bmqgxq
कीमती सामान कहां से आया?
वर्ष 2022 में विभाग ने जो आवंटन लिस्ट बनाई थी वह मात्र एक पेज की थी पर अब जब इन्वेंट्री लिस्ट बन कर सामने आई तो वह 8 पेज की है. लोकनिर्माण विभाग अधिकारी ने अपने पत्र में साफ किया है की अप्रैल 2002 के बाद विभाग ने कोई और सामान शीशमहल में नहीं दिया. इस खुलासे के बाद दिल्ली वाले सोच कर स्तब्ध हैं की जब विभाग ने सजावट एवं अन्य सामान जैसे गोल्ड पलेटिड टायलेट एवं वाश बेसिन कहां से आये. लोग जानना चाहते हैं की यह जिसमें 50 लाख से अधिक के कालीन एवं लाखों के झूमर शामिल हैं वह कहां से आये.
सवाल पर कोई जवाब नहीं:
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि हम जब भी शीशमहल पर सवाल पूछते हैं तो ना केजरीवाल जवाब देते हैं, ना कोई और "आप" नेता बोलता है, अब हम कल 21 नवंबर को सुबह अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड के अधिकृत रूप से कब्जाये घर का घेराव कर पूछेंगे---
- केजरीवाल जवाब दो, इतना धन कैसे आया?
- शीशमहल को कैसे सजाया?
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि केजरीवाल को जवाब देना होगा कि यह शीशमहल शराब घोटाले के पैसे से सजा है या फिर स्कूल एवं अस्पताल निर्माण के घोटाले से या फिर यह पंजाब से की लूट का पैसा है. बता दें कि अरविंद केजरिवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तेफा देने के बाद सीएम आवास खाली करने पर शीशमहल का मामला सामने आया है. भाजपा अरविंद केजरिवाल पर शीशमहल में कीमती सामान लगवाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है.
यह भी पढ़ेंः
- केजरीवाल के शीशमहल में कहां से आया गोल्ड प्लेटेड कमोड और वॉश बेसिन, भाजपा ने LG से की जांच की मांग
- 'शीशमहल' पर बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, अब लोक निर्माण विभाग करेगा जांच
- दिल्ली आबकारी घोटाला मामला: ED के चार्जशीट पर संज्ञान लेने के खिलाफ केजरीवाल पहुंचे हाईकोर्ट, सुनवाई कल