भीलवाड़ा. जिले की प्रभारी एवं महिला बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने रविवार को बजट क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि खींवसर उपचुनाव में भाजपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और विजयी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर राजस्थान सरकार नई पॉलिसी बना रही है.
भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में बजट के क्रियान्वयन को लेकर बैठक के बाद बाघमार ने 'एक पौधा मां के नाम' अभियान की पौधा लगाकर शुरुआत की. वहीं नागौर में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार और आगामी दिनों खींवसर विधानसभा उपचुनाव के सवाल पर बाघमार ने कहा कि यहां भाजपा अकेले दम पर लड़ेगी और जीतेगी. चुनाव में कुछ स्थानीय मुद्दे होते हैं और भी कारण रहे हैं. जिसके कारण हमें लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता निराश नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में हमारा वोट बैंक बढ़ा है. जनता ने भाजपा को नकारा नहीं है. इस बार खींवसर उपचुनाव में कमियों को सुधारने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
वहीं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 2 बच्चे से ज्यादा के बयान के सवाल पर मंजू बाघमार ने बचाव करते हुए कहा कि अभी तक तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई डायरेक्शन नहीं हैं. लेकिन जनसंख्या को लेकर हम सभी लोग चिंतित हैं. ज्यादा पॉपुलेशन बढ़ रही है. उस पर सभी लोगों को विचार करना चाहिए. ज्यादा पॉपुलेशन से कई लोग सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं. राजस्थान सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पॉलिसी बना रही है. जिस पर केंद्र सरकार भी विचार कर रही है.