पलामूः उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी ने उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान पूरे झारखंड में 13 मौत का दावा किया है. भाजपा ने इस बहाली को जनसंहार बताया है. झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी पलामू दौरा पर हैं. रविवार की रात वो उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया के दौरान मौत के आगोश में समाने वाले अरुण कुमार के घर गए थे.
सोमवार को अमर बाउरी उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किए और गंभीर आरोप लगाए. अमर बाउरी ने कहा कि उत्पाद सिपाही की बहाली एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर है, राज्य में अब तक 13 से अधिक मौत हुई है. राज्य सरकारी युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जनसंहार कर रही है और उनका चरित्र हनन कर रही है. देश के यह ऐसी पहली बहाली है जहां इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हुई है. बहाली के दौरान भगदड़ होना अलग बात है लेकिन जहां सब कुछ सरकार के हाथ में है, वहां यह मौत कई सवाल खड़े कर रही है.
युवाओं का चरित्र हनन कर रही झारखंड की सरकार
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पांच वर्षों तक नौकरी नहीं बांटा है. अब नौकरी के नाम पर मौत बांट रही है. उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान युवाओं की मौत पर राज्य सरकार ड्रग्स कारण बता रही है. यह युवाओं का चरित्र हनन है. नौकरी देने की जगह युवाओं को सरकार नशेड़ी साबित करने में लगी हुई.
हेमंत सोरेन की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से किया
अमर बाउरी ने कहा कि मोहम्मद बिन तुगलक भी फरमान जारी करता. राज्य की सरकार भी इसी तरह फरमान जारी कर रही है. हेमंत सोरेन की सरकार मोहम्मद बिन तुगलक की तरह फरमान जारी कर बहाली ले रही है. यह बहाली युवाओं की मौत का कारण बन रही है. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य की सरकार पूरी मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत बहाली ले. यही हेमंत सोरेन ने कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देंगे. सरकार में आने के बाद कहने लगे मुर्गी अंडा बेचो.
ये भी पढ़ेंः