पटना: तेजस्वी यादव 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा पर जा रहे है. इससे सियासत गरमा गई है. बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के यात्रा पर तंज कहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव विदेश यात्रा के बाद अब बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं. उन्हें बिहार में लोगों से जाकर माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि सरकार में रहकर जो घोटाले घपले राजद के लोगों ने किया है.
दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर कसा तंज: दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव में राहुल गांधी वाला संस्कार है. वह विदेश यात्रा पर ज्यादा जाते हैं. पिछले महीने ही उनका बिहार यात्रा प्रस्तावित था लेकिन पता नहीं वह क्यों नहीं गए. उन्हें जनता के बीच जाने में कहीं ना कहीं दिक्कत हो रही है. क्योंकि जनता समझ गई है कि जब वह सरकार में थे तो वह और उनके लोगों ने कई घोटाले और घपले किए हैं इसलिए हम कहेंगे कि तेजस्वी यादव को बिहार में माफी यात्रा पर जाना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए.
"तेजस्वी यादव को जन संवाद नहीं माफी यात्रा पर निकलना चाहिए. उन्होंने सरकार में रहकर कई घोटाले किए हैं. जिस वजह से बिहार का विकास प्रभावित हुआ है. उनका परिवार जब-जब सरकार में रहा बिहार में कहीं भी विकास नहीं हुआ है. सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले ही हुए हैं." -दिलीप जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
जनता से माफी मांगे तेजस्वी: दिलीप जायसवाव ने कहा कि तेजस्वी यादव जब-जब सरकार में रहते हैं बिहार को और पीछे धकेलना का काम करते हैं. उनका परिवार जब-जब सरकार में रहा है. बिहार में कहीं भी विकास नहीं हुआ है सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं. इसलिए वह कुछ भी कर ले जनता उनके बारे में सब कुछ जानती है. हम तो कहेंगे जो है. जनता से जाकर माफी मांग लेनी चाहिए और कहना चाहिए कि उन्हें माफ कर दे, क्योंकि वह और उनके दल के लोग सरकार में रहकर बहुत बड़ा खेल किया है.
ये भी पढ़ें