ETV Bharat / state

हर बूथ पर 20 फीसदी वोटरों को सदस्य बनाएगी बीजेपी, सीएम योगी बनेंगे सबसे पहले कार्यकर्ता - BJP Membership Campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने यूपी में सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील की.

Etv Bharat
प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विभाग प्रकोष्ठ कार्यशाला. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बूथ के 20 फीसदी वोटर को अपना कार्यकर्ता बनाएगी. पूरे देश में 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होगा. दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले कार्यकर्ता के तौर पर पर्ची सौंपेंगे. इसके अगले दिन 3 सितंबर को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के नए सदस्यता अभियान में पहले कार्यकर्ता बनाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी विभाग एवं प्रकोष्ठों की सदस्यता अभियान प्रदेश कार्यशाला शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है. भाजपा के कार्यकर्ता लगातार विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से जनता के बीच रहते है. सदस्यता अभियान के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क करते हुए जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ने का काम करना है. उन्होंने कहा कि 2014 में सदस्यता अभियान से भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के परिश्रम से संभव हुआ था. हम फिर एक बार सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग तक पहुंचकर लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे.

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान को सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही एवं सर्व समावेशी बनाने के लिए केन्द्र के साथ ही प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर आयोजित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 31 अगस्त को प्रदेश के सभी बूथों पर बैठकें आयोजित कर सदस्यता अभियान की योजना व रचना को बूथ समितियों के साथ ही बूथ पर रहने वाले पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया जाएगा. चौधरी ने कहा कि प्रत्येक विभाग व प्रकोष्ठ को सम्बंधित वर्ग के बीच पहुंचकर उनको भाजपा सदस्य के रूप में जोड़ने का काम करना है. शिक्षक, व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, साहित्यकार, चित्रकार, सीए, कलाकार, खिलाड़ी, पूर्व सैनिक सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक सदस्यता अभियान के माध्यम से पहुंचने का काम करना है. चौधरी ने कहा कि दो सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता के साथ ही अभियान प्रारम्भ होगा. प्रत्येक पदाधिकारी को व्यक्तिगत सदस्यता के साथ ही अपने निवास के बूथ की सदस्यता में भी सहभागिता करना है. इसके साथ ही कैंप लगाकर तथा सामूहिक रूप से घर-घर जाकर अपने-अपने विभाग एवं प्रकोष्ठ की सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करना है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख 68 हजार बूथ हैं. बीजेपी कुल 3 लाख से अधिक कार्यकर्ता बनाने का प्रयास कर रही है. एक बूथ के लिए 200 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य तय किया जा रहा है. बूथ पर मतदाताओं की संख्या लगभग 1000 होती है. इस हिसाब से 20 फीसदी वोटर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होंगे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट; उपचुनाव में जीत भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, सीएम योगी रण में उतरे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बूथ के 20 फीसदी वोटर को अपना कार्यकर्ता बनाएगी. पूरे देश में 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होगा. दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले कार्यकर्ता के तौर पर पर्ची सौंपेंगे. इसके अगले दिन 3 सितंबर को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के नए सदस्यता अभियान में पहले कार्यकर्ता बनाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी विभाग एवं प्रकोष्ठों की सदस्यता अभियान प्रदेश कार्यशाला शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है. भाजपा के कार्यकर्ता लगातार विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से जनता के बीच रहते है. सदस्यता अभियान के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क करते हुए जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ने का काम करना है. उन्होंने कहा कि 2014 में सदस्यता अभियान से भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के परिश्रम से संभव हुआ था. हम फिर एक बार सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग तक पहुंचकर लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे.

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान को सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही एवं सर्व समावेशी बनाने के लिए केन्द्र के साथ ही प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर आयोजित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 31 अगस्त को प्रदेश के सभी बूथों पर बैठकें आयोजित कर सदस्यता अभियान की योजना व रचना को बूथ समितियों के साथ ही बूथ पर रहने वाले पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया जाएगा. चौधरी ने कहा कि प्रत्येक विभाग व प्रकोष्ठ को सम्बंधित वर्ग के बीच पहुंचकर उनको भाजपा सदस्य के रूप में जोड़ने का काम करना है. शिक्षक, व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, साहित्यकार, चित्रकार, सीए, कलाकार, खिलाड़ी, पूर्व सैनिक सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक सदस्यता अभियान के माध्यम से पहुंचने का काम करना है. चौधरी ने कहा कि दो सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता के साथ ही अभियान प्रारम्भ होगा. प्रत्येक पदाधिकारी को व्यक्तिगत सदस्यता के साथ ही अपने निवास के बूथ की सदस्यता में भी सहभागिता करना है. इसके साथ ही कैंप लगाकर तथा सामूहिक रूप से घर-घर जाकर अपने-अपने विभाग एवं प्रकोष्ठ की सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करना है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख 68 हजार बूथ हैं. बीजेपी कुल 3 लाख से अधिक कार्यकर्ता बनाने का प्रयास कर रही है. एक बूथ के लिए 200 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य तय किया जा रहा है. बूथ पर मतदाताओं की संख्या लगभग 1000 होती है. इस हिसाब से 20 फीसदी वोटर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होंगे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट; उपचुनाव में जीत भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, सीएम योगी रण में उतरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.