ETV Bharat / state

धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ साजिश हो रही हैः बाबूलाल मरांडी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP State president babulal marandi. धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है. कल्पना सोरेन दिल्ली में महागठबंधन के किसी भी नेता से मिले, यह उनका निजी मामला है. झारखंड में सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है. यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का. सरायकेला में ये सारी बातें उन्होंने कही.

BJP STATE PRESIDENT BABULAL MARANDI
BJP STATE PRESIDENT BABULAL MARANDI
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 2:29 PM IST

सरायकेला में बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

सरायकेला: धनबाद लोकसभा क्षेत्र से सरयू राय के खड़े होने की बात पर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा धमकी दिए जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे. पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद से लोकप्रिय प्रत्याशी ढुल्लू महतो को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि जबरन गैंगस्टर प्रिंस खान का नाम जोड़ा जा रहा है जो एक षड्यंत्र है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने धनबाद मामले पर जानकारी प्राप्त की है. वही प्रिंस खान के वायरल ऑडियो की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है.

महागठबंधन नेताओं से कल्पना सोरेन मिले भाजपा को मतलब नहीं

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा दिल्ली में महागठबंधन नेताओं से मिलने के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने चुटकी लेते हुए कहा कि श्रीमती सोरेन किसी से भी मिले यह उनका निजी मामला है, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं है. महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिससे विपक्ष घबराया हुआ है. इसका नतीजा है कि उन्हें दमदार प्रत्याशी नहीं मिल रहा. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा और एनडीए की जीत सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ेंः

बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र मामले में मारवाड़ी सम्मेलन का यू-टर्न, समाज ने खुद को किया किनारा, अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने दी सफाई

बाबूलाल मरांडी से शिकायत करने को लेकर व्यवसायी पर भड़के ढुल्लू महतो, ऑडियो वायरल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लिखा था पत्र

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट

सरायकेला में बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

सरायकेला: धनबाद लोकसभा क्षेत्र से सरयू राय के खड़े होने की बात पर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा धमकी दिए जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे. पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद से लोकप्रिय प्रत्याशी ढुल्लू महतो को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि जबरन गैंगस्टर प्रिंस खान का नाम जोड़ा जा रहा है जो एक षड्यंत्र है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने धनबाद मामले पर जानकारी प्राप्त की है. वही प्रिंस खान के वायरल ऑडियो की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है.

महागठबंधन नेताओं से कल्पना सोरेन मिले भाजपा को मतलब नहीं

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा दिल्ली में महागठबंधन नेताओं से मिलने के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने चुटकी लेते हुए कहा कि श्रीमती सोरेन किसी से भी मिले यह उनका निजी मामला है, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं है. महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिससे विपक्ष घबराया हुआ है. इसका नतीजा है कि उन्हें दमदार प्रत्याशी नहीं मिल रहा. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा और एनडीए की जीत सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ेंः

बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र मामले में मारवाड़ी सम्मेलन का यू-टर्न, समाज ने खुद को किया किनारा, अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने दी सफाई

बाबूलाल मरांडी से शिकायत करने को लेकर व्यवसायी पर भड़के ढुल्लू महतो, ऑडियो वायरल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लिखा था पत्र

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.