रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रिम्स जाकर स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के अंतिम दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने मृतक दारोगा के परिजनों से भी मुलाकात की. बाबूलाल मरांडी के साथ कांके विधायक समरीलाल समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. बता दें कि सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप का शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया था.
'राज्य की विधि-व्यवस्था ध्वस्त'
दारोगा अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. एक होनहार युवा सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यह साफ हो गया है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस जल्द से जल्द इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करें और कठोर से कठोर सजा दिलवाये. स्पेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या का उद्भेदन करने में रांची पुलिस जुटी है.
🔴 झारखंड में हेमंत सरकार के सरंक्षण में चोरी, अपहरण, हत्या, बलात्कार, बालू तस्करी, अवैध खनन और नशे का व्यापार फल- फूल रहा है। अपराधियों की हिम्मत इस कदर बढ़ी है कि ऐसा लगता है सरकार को अपराधी और गुंडे ही संचालित कर रहे हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 3, 2024
🔴 प्रदेश की सड़कें लोगों के खून से लाल हो गई हैं,… https://t.co/hoC030QUi5
कांके थाना क्षेत्र में हत्या
2018 बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर के रूप में पहचान बनाने वाले अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अनुपम का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद हुआ था, अनुपम को अपराधियों ने दो गोली मारी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया, जिसके बाद स्पेशल ब्रांच के आईजी, डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे. रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा से लौटते वक्त अनुपम की हत्या कर दी गई. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
इसे भी पढे़ं- रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi