ETV Bharat / state

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने धनबाद में की बैठक, पार्टी पदाधिकारियों को जीत का दिया मूल मंत्र - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 8:16 AM IST

Dhanbad lok sabha seat. धनबाद में बीजेपी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी शामिल हुए. इस मौके पर धनबाद में जीत सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई.

BJP state organization general secretary and leader of opposition held meeting in Dhanbad regarding Lok Sabha election.
BJP state organization general secretary and leader of opposition held meeting in Dhanbad regarding Lok Sabha election.
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने धनबाद में की बैठक

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जीत दिलाने को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने चार विधानसभा निरसा, सिंदरी, बोकारो, चंदनकियारी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय में बैठक की. जिसमें भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर मंत्र दिया गया. हालांकि भाजपा के धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो का विरोध भी हो रहा है. जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है.

बताया जा रहा है कि उस नाराजगी को दूर करने और अपनी नाराजगी भूल कर भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के काम में पूरे मन से जुटने को कार्यकर्ताोओं से कहा गया है. धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा से भाजपा की जीत होगी. पूरे कार्यकर्ता इसमें लग गए हैं. भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता होते हैं.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी कार्यकर्ताओ में नही है. परिवर्तन होने पर थोड़ी बहुत नराजगी होती है. लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. अनुशासित पार्टी भाजपा है. सरयू राय धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बड़े बड़े सुरमा धराशायी हो चुके हैं. कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. हारे हुए घोड़े पर कोई बाजी नहीं लगाता है. वहीं प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी ढुल्लू महतो को घोषित कर दिया है. सब कुछ ठीक है. कहीं कोई दिक्कत पार्टी में नहीं है.

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने धनबाद में की बैठक

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जीत दिलाने को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने चार विधानसभा निरसा, सिंदरी, बोकारो, चंदनकियारी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय में बैठक की. जिसमें भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर मंत्र दिया गया. हालांकि भाजपा के धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो का विरोध भी हो रहा है. जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है.

बताया जा रहा है कि उस नाराजगी को दूर करने और अपनी नाराजगी भूल कर भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के काम में पूरे मन से जुटने को कार्यकर्ताोओं से कहा गया है. धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा से भाजपा की जीत होगी. पूरे कार्यकर्ता इसमें लग गए हैं. भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता होते हैं.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी कार्यकर्ताओ में नही है. परिवर्तन होने पर थोड़ी बहुत नराजगी होती है. लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. अनुशासित पार्टी भाजपा है. सरयू राय धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बड़े बड़े सुरमा धराशायी हो चुके हैं. कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. हारे हुए घोड़े पर कोई बाजी नहीं लगाता है. वहीं प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी ढुल्लू महतो को घोषित कर दिया है. सब कुछ ठीक है. कहीं कोई दिक्कत पार्टी में नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र मामले में मारवाड़ी सम्मेलन का यू-टर्न, समाज ने खुद को किया किनारा, अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने दी सफाई

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट

बाबूलाल मरांडी से शिकायत करने को लेकर व्यवसायी पर भड़के ढुल्लू महतो, ऑडियो वायरल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लिखा था पत्र

Last Updated : Mar 31, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.