धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जीत दिलाने को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने चार विधानसभा निरसा, सिंदरी, बोकारो, चंदनकियारी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय में बैठक की. जिसमें भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर मंत्र दिया गया. हालांकि भाजपा के धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो का विरोध भी हो रहा है. जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है.
बताया जा रहा है कि उस नाराजगी को दूर करने और अपनी नाराजगी भूल कर भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के काम में पूरे मन से जुटने को कार्यकर्ताोओं से कहा गया है. धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा से भाजपा की जीत होगी. पूरे कार्यकर्ता इसमें लग गए हैं. भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता होते हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी कार्यकर्ताओ में नही है. परिवर्तन होने पर थोड़ी बहुत नराजगी होती है. लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. अनुशासित पार्टी भाजपा है. सरयू राय धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बड़े बड़े सुरमा धराशायी हो चुके हैं. कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. हारे हुए घोड़े पर कोई बाजी नहीं लगाता है. वहीं प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी ढुल्लू महतो को घोषित कर दिया है. सब कुछ ठीक है. कहीं कोई दिक्कत पार्टी में नहीं है.
ये भी पढ़ेंः