रांची: पीएम मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग की गई है. शाम 5 बजे के करीब होने वाले इस रोड शो के लिए प्रशासन ने हरमू रोड पर दोपहर के 03:00 बजे से आवागमन बंद करने का निर्णय लिया है. इसके अलावे पीएम के रोड शो का कवर करनेवाले मीडियाकर्मियों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पास निर्गत किया गया है. बगैर प्रशासनिक अनुमति के रोड शो के दौरान कोई भी व्यक्ति इस मार्ग पर नहीं निकल सकेगा.
सिंहभूम में चुनावी सभा करने के बाद रांची पहुंचेंगे पीएम
सिंहभूम में चुनावी जनसभा के बाद पीएम मोदी रांची में रोड शो करनेवाले हैं इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय अपने नेता के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय को फूलों से सजाया गया है. पीएम मोदी की तस्वीर के साथ फूलों को लगाया गया है.
रांची में भारत माता चौक से शुरू होगा पीएम का रोड शो
सिंहभूम के बाद रांची पहुंचने पर पीएम मोदी का रोड शो हरमू रोड स्थित भारत माता चौक से शुरू होगा जो रातू रोड के न्यू मार्केट तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा किया जाएगा. बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री यदि हमारे शहर में हो तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं. पीएम के रांची आगमन के वक्त एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित सभी बड़े नेता स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.
पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता
रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा करने की तैयारी की गई है. पीएम मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो होगा जिसे ऐतिहासिक बनाने में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के क्रम में तीन चुनावी सभा करेंगे. रात्रि विश्राम आज राजभवन में करने के बाद पीएम की कल यानी 4 मई को पलामू और लोहरदगा में चुनावी सभा करेंगे. इसके लिए वे राजभवन से सुबह 8 बजे के करीब रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-