ETV Bharat / state

'राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले' : राधा मोहन दास - Rajasthan Assembly By Election

दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उदयपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान राधा मोहन दास ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

उदयपुर दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रभारी और अध्यक्ष
उदयपुर दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रभारी और अध्यक्ष (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 12:11 PM IST

प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब भाजपा तैयारी में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मेवाड़ के दौरे पर पहुंचे हैं. उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को लेकर कहा कि उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले हैं.

सांसद राजकुमार रोत को लेकर बोले प्रभारी : मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा कि भाजपा अगर कमजोर हो रही होती तो एक टिकट के लिए 15-20 उम्मीदवारों के नाम कैसे आ रहे हैं. एक अनार और 100 बीमार का टिकट बन गया है. उपचुनाव की विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं. बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक नौजवान हैं. वह समाज में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले. उन्होंने कहा कि यह काम पीएम मोदी के नेतृत्व में होता है. जितने भी आदिवासी विकास के काम हुए हैं, वह पीएम के कारण हुए हैं.

इसे भी पढ़ें. भाजपा कार्यशाला में अनुपस्थिति और बीच में जाने वाले नेताओं से प्रदेश प्रभारी हुए नाराज, कहा-रिपोर्ट तैयार करें

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने क्या कुछ कहा : इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी अच्छा काम करने की कोशिश करेंगे. वहीं, सदस्यता अभियान की बैठक में नहीं आने वालों को कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कारण बताओ नोटिस की बात नहीं कही थी. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का वीडियो मेरे पास है. जब हम लोग राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की मीटिंग करते हैं तो उम्मीद करते हैं कि हर व्यक्ति इस बैठक में सहभागी बनेगा. मुझे भी भली-भांति मालूम है कि पार्टी से मेरी बड़ी हैसियत नहीं है, पार्टी है तो मैं भी हूं. ऐसे में कार्यकर्ता भाव से मिलकर संगठन में कार्य करना है.

प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब भाजपा तैयारी में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मेवाड़ के दौरे पर पहुंचे हैं. उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को लेकर कहा कि उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले हैं.

सांसद राजकुमार रोत को लेकर बोले प्रभारी : मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा कि भाजपा अगर कमजोर हो रही होती तो एक टिकट के लिए 15-20 उम्मीदवारों के नाम कैसे आ रहे हैं. एक अनार और 100 बीमार का टिकट बन गया है. उपचुनाव की विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं. बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक नौजवान हैं. वह समाज में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले. उन्होंने कहा कि यह काम पीएम मोदी के नेतृत्व में होता है. जितने भी आदिवासी विकास के काम हुए हैं, वह पीएम के कारण हुए हैं.

इसे भी पढ़ें. भाजपा कार्यशाला में अनुपस्थिति और बीच में जाने वाले नेताओं से प्रदेश प्रभारी हुए नाराज, कहा-रिपोर्ट तैयार करें

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने क्या कुछ कहा : इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी अच्छा काम करने की कोशिश करेंगे. वहीं, सदस्यता अभियान की बैठक में नहीं आने वालों को कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कारण बताओ नोटिस की बात नहीं कही थी. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का वीडियो मेरे पास है. जब हम लोग राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की मीटिंग करते हैं तो उम्मीद करते हैं कि हर व्यक्ति इस बैठक में सहभागी बनेगा. मुझे भी भली-भांति मालूम है कि पार्टी से मेरी बड़ी हैसियत नहीं है, पार्टी है तो मैं भी हूं. ऐसे में कार्यकर्ता भाव से मिलकर संगठन में कार्य करना है.

Last Updated : Aug 28, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.