हल्द्वानी: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. आज नामांकन के अंतिम तिथि के साथ पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने प्रचार प्रसार को भी तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट को फिर से जीतने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस भी इस सीट को जीतने का दावा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड में लोकसभा की पांचो सीटें जीतने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड लोकसभा की पांच सीटों पर कांग्रेस के उतारे गये प्रत्याशियों को डमी कैंडिडेट बताया.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 5 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को जनता ने भी अब अपने हाथों में ले लिया है. दुष्यंत गौतम ने कहा बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार के नारे को पूरा करने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में डमी कैंडिडेट खड़े किये हैं.
दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस ने ऐसा कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है जो दमदार हो. उन्होंने कहा कांग्रेस ने मजबूरी में अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस को भी पता है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हो रही है.
उन्होंने कहा नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है. उन्होंने बताया अजय भट्ट पिछले चुनाव में करीब 3.50 लाख लाख वोटों से जीते थे. इस बार ये अंतर 5 लाख से ऊपर का होना है.
पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका
पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात