हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भारतीय जनता पार्टी ने आज से अपना 'घोषणा पत्र सुझाव' अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान की शुरुआत पार्टी के जिला कार्यालय से किया गया. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कोडरमा की विधायक नीरा यादव और जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.
इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के पदाधिकारी जिला, प्रखंड और मंडल स्तर पर जाकर विभिन्न वर्गों से सुझाव लेंगे. इसमें युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पारा शिक्षक और सहिया दीदी शामिल हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की आवाज को सुनना और उनके सुझावों को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करना है. ताकि एक समृद्ध और विकसित झारखंड की संकल्पना को साकार किया जा सके.
इस दौरान विधायक नीरा यादव ने कहा कि जनता का सुझाव झारखंड में बदलाव लाएगा. भाजपा लोगों से सुझाव लेने का प्रयास करती है ताकि राज्य के हित में उन्हें लागू किया जा सके. पूर्व की एनडीए सरकार में घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास किया गया था.
वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते समाज का अभिनंदन करते हैं और इसलिए हमलोगों के बीच आकर विधानसभा चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र के लिए सुझाव ले रहे हैं. जनता का सुझाव ही पार्टी का संकल्प होगा. भाजपा का घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र होगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही ये बात
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में विधानसभा टिकट पाने का ये रहेगा आधार, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर बताया