सारणः भाजपा का संकल्प पत्र पूरा होने की गारंटी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है. यह कहना है भाजपा के प्रवक्ता धनंजय गिरी का. सारण में रविवार को भाजपा सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ है. कभी भारत की विशेष पार्टी आने वाले दिनों में शेष हो जाएगी और उसका अवशेष इतिहास के पन्नों में खोजना पड़ेगा.
"कांग्रेस सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन लोगों का इंडिया गठबंधन पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है. भाजपा प्रत्याशियों से कहीं लड़ाई नहीं है. भाजपा देश में 400 से भी ज्यादा सीटों पर जितने जा रही है. क्योंकि भाजपा के संकल्प पत्र पूरा होने की गारंटी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है." -धनंजय गिरी, प्रवक्ता, बीजेपी
'2 लाख से ज्यादा मतों होगी जीत': धनंजय गिरी ने दावा किया है कि सारण लोकसभा क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी निश्चित तौर पर इतिहास बनाएंगे. 2 लाख से ज्यादा मतों से सारण की जनता उन्हें जीत दिलाकर संसद में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगी. दूसरी तरफ महाराजगंज भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी दलों में कोई प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से लड़ने के लिए तैयार नहीं है. आज तक वहां विपक्षी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई.
'विकास की राजनीति करती है बीजेपी': उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है. निश्चित तौर पर देश के साथ-साथ सारण व महाराजगंज अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए. अकेले सारण में 36000 करोड़ रुपए की योजनाएं धरातल पर चल रही. बड़े शहरों की तरह सारण में चारों तरफ गांव-गांव तक गैस पाइपलाइन पहुंच चुकी है. पूरे देश में सारण ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा NH है.
'इंटरसिटी ट्रेन चलायी जाएगी': धनंजय गिरी ने इंटरसिटी ट्रेन चलाने की भी बात कही. कहा आज सारण बड़े-बड़े शहरों के तर्ज पर बहुत ज्यादा विकास कर रहा है. निश्चित तौर पर सारण की जनता सारण के बेटे राजीव प्रताप रूडी को अत्यधिक मतों से जीताने का कार्य करेगी. पत्रकार वार्ता में धनंजय गिरी साथ महामंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, अर्धेन्धु शेखर, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह , मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार रिंकू, शत्रुघ्न चौधरी, कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह रहे.