रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश बघेल के नाम एक पत्र लिखा है. खत में भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, राम जी भारती और भाजपा नेता सियाराम साहू के दस्तखत मौजूद हैं. खत के लिए पार्टी ने भूपेश बघेल पर सवालों की बौछार की है. तीनों नेताओं ने पूछा है कि आप सौम्या चौरसिया पर पूछे गए सवालों का जवाब कब देंगे. सौम्या चौरसिया के मुद्दे पर चुप्पी कब तोड़ेंगे. बीजेपी नेताओं ने कहा कि चौरसिया की जमानत रद्द हो रही है. कभी वो आपकी उपसचिव रहीं हैं. ऐसे में ये कैसे संभव है कि आप उस भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहे हों.
पॉलिटिक्स में पत्र वार: पार्टी के जिन नेताओं ने पत्र लिखकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. बीजेपी ने पत्र के जरिए तंज कसते हुए कहा कि 16 महीने से सौम्या चौरसिया जेल में हैं. कोर्ट ने भी जमानत याचिका खारिज कर दी है. जब आपकी सरकार रही तब वो उप सचिव के पद पर तैनात थीं. उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन आप नैतिकता को ध्यान में रखते हुए जनता के सवालों का जवाब क्यों नहीं देते. पत्र में आगे लिखा कि आपके मुख्यमंत्री रहते आपकी उप सचिव सौम्या चैरसिया क्या आपके कहने पर वसूली करती थीं ? यह कैसे माना जाए कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में आपकी संलिप्तता नहीं है ?
चिट्ठी में बताया गया कि 02 दिसंबर 2022 को जब सौम्या चैरसिया की गिरफ्तारी हुई थी. तब आपने जोर-शोर से कहा था कि यह गिरफ्तारी गलत है, जबरन गिरफ्तारी की गई है और यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है. अब जबकि पिछले 16 माह से सौम्या चैरसिया को जमानत तक नहीं मिल रही है. अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इस गंभीर मसले पर जवाब दें ये बताएं कि आप ने इतने गंभीर मुद्दे पर पैरवी क्यों नहीं की. भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से ये पत्र जारी किया है उससे लगता है कि भूपेश बघेल की मुश्किलें चुनाव में और बढ़ने वाली हैं.