रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटी भाजपा एससी सीटों पर फतह करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. इसके तहत झारखंड की सभी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार 15 अक्टूबर को इसे लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और सोशल मीडिया प्रभारियों की हुई एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक में एससी सीटों को जीतने के टिप्स दिए गए.
पीएम मोदी गरीबी खत्म करने को कटिबद्ध
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि गरीबी को नजदीक से देखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की सत्ता को संभाला है, गरीबों के उत्थान के लिए ही काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गरीबी हटाने के लिए कटिबंध हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के चार करोड़ लोगों को पक्का मकान दिया है और 3 करोड़ नए पक्का मकान देने की योजना है, जबकि 11 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए हैं और तकरीबन 11 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन दिया गया है. इतना ही नहीं 14 करोड़ घरों में नल से पीने का पानी भी पहुंचाया गया है.
कांग्रेस से जनता को बचने की जरूरत
उन्होंने कहा कि देश को गरीबी से मुक्त बनाने के लिए भाजपा कटिबद्ध है, जबकि झूठ और नफरत फैलाने वाले कांग्रेस पार्टी से देश के लोगों को बचने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी के झूठ का विष भी पीना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है, तब तक आरक्षण को खरोंच भी आने नहीं दिया जाएगा.
आरक्षण खत्म नहीं किया जाएगा
वहीं इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि जब तक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है, तब तक आरक्षण को खरोंच भी आने नहीं दिया जाएगा. संविधान और आरक्षण को खत्म करने की कल्पना भी भारतीय जनता पार्टी के रहते नहीं की जा सकती है.
कांग्रेस की नीयत और नीति पर उठाए सवाल
उन्होंने कांग्रेस की नीयत और नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा दशकों से देखा जा रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. झारखंड की 41 अनुसूचित जाति बहुल सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी.
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
इस मौके पर प्रदेश के मोर्चा ओर सोशल मीडिया के प्रभारियों को उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता देश के बाहर आरक्षण और संविधान को कमजोर करने की झूठी बात फैलाकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 97 बार संविधान संशोधन, 72 चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया और संविधान की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ भी किया. कांग्रेस के नेता देश के बाहर, देश के भीतर लोगों को बीच जहर घोलने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का बीजेपी ने किया स्वागत, जानिए किसने क्या कहा
झारखंड में 'धोखेबाजों' की सरकार, पांच साल सत्ता भोगने के बाद अब जनता को 2500 रुपये: हिमंता