बाराबंकी: जिले में 20 मई लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को बाराबंकी पहुंचेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री और क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान संजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 17 मई को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी.
इस दौरान संजय राय ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीते तीन चरणों में हुए कम मतदान के लिए सीधे तौर पर विपक्ष को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि जिन पोलिंग बूथों पर 80 और 90 फीसदी वोट पड़ता था. अब वहां 60 फीसदी या 65 फीसदी वोट पड़ रहा है. विपक्ष के वोटर मायूस हैं. उनको लग रहा है कि न तो उनका सांसद जीत रहा है और न ही उनकी सरकार बन रही है, तो ऐसे में वे क्यों धूप में जाकर प्रचार क्यों करें और वोट के लिए क्यों गर्मी में जाकर लाइन लगें.
संजय राय ने कहा कि भाजपा का जितना वोट पड़ता था, उससे 2-3 फीसदी ज्यादा पड़ रहा है. भाजपा का कोई नुकसान नहीं हो रहा है. कम पोलिंग होने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे अपने वोटर्स को भरोसा दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बेल मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी से डिबेट करने के चैलेंज के सवाल पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि राहुल गांधी को अभी कोचिंग करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: रायबरेली में केशव प्रसाद बोले- चुनाव बाद केजरीवाल चले जाएंगे जेल - UP LIVE UPDATES