ETV Bharat / state

पाकुड़ में बीजेपी नेताओं ने की समीक्षा बैठक, संथाल परगना की दो सीट पर हार की वजह पर चर्चा - BJP meeting in Pakur

BJP review meeting in Pakur. पाकुड़ में बीजेपी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में संथाल परगना की दो सीटों पर हार की समीक्षा की गई. इस मौके पर नेताओं ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.

BJP reviewed defeat in two seats of Santhal Pargana In meeting held in Pakur
समीक्षा बैठक को संबोधित करते आदित्य साहू (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 11:01 AM IST

पाकुड़: हाल में हुए लोकसभा चुनाव में संथाल परगना की दो सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हुई हार के बाद पार्टी नेताओं ने समीक्षा की. जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरापाड़ा प्रखंड में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, ताला मरांडी के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

पाकुड़ में बीजेपी की समीक्षा बैठक (ईटीवी भारत)

बैठक में राजमहल लोकसभा में पार्टी की हुई हार, सभी 6 विधानसभा में झामुमो से पीछे रहने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कारणों को जाना गया. हालांकि पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत से सभी सीट पर जीत दर्ज करने की बात कही.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि एसटी सीटों के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस ने यहां के मतदाताओं को झूठे वादे किये और बरगला कर उनका वोट हासिल कर जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक वोट लेने के लिए कहीं झूठ नहीं बोलेस क्योंकि ये कला हमारे पार्टी कार्यकर्ताओ में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सच्ची राजनीति करते है क्योंकि सेवा ही संगठन है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पैसे के बल पर एवं झूठे वादे कर लोगों को बरगलाया और वोट लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता झूठे वादे करने वालों को सबक सिखाएगी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी, मनमुटाव के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरे आ रही थी. समीक्षा के दौरान इन बातों पर भी चर्चा की गई, लेकिन ऐसी कोई बात सामने छन कर नहीं आयी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीट हासिल की है और जनता सब समझ रही है कि उनका विकास कौन कर सकता है.

राज्यसभा सांसद ने स्थानीय कार्यकर्ता एवं नेताओं से कहा कि जिसकी हार होती है, जीत भी उसी की होती है. इसलिए अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी करें और हमें सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है.

पाकुड़: हाल में हुए लोकसभा चुनाव में संथाल परगना की दो सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हुई हार के बाद पार्टी नेताओं ने समीक्षा की. जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरापाड़ा प्रखंड में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, ताला मरांडी के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

पाकुड़ में बीजेपी की समीक्षा बैठक (ईटीवी भारत)

बैठक में राजमहल लोकसभा में पार्टी की हुई हार, सभी 6 विधानसभा में झामुमो से पीछे रहने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कारणों को जाना गया. हालांकि पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत से सभी सीट पर जीत दर्ज करने की बात कही.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि एसटी सीटों के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस ने यहां के मतदाताओं को झूठे वादे किये और बरगला कर उनका वोट हासिल कर जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक वोट लेने के लिए कहीं झूठ नहीं बोलेस क्योंकि ये कला हमारे पार्टी कार्यकर्ताओ में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सच्ची राजनीति करते है क्योंकि सेवा ही संगठन है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पैसे के बल पर एवं झूठे वादे कर लोगों को बरगलाया और वोट लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता झूठे वादे करने वालों को सबक सिखाएगी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी, मनमुटाव के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरे आ रही थी. समीक्षा के दौरान इन बातों पर भी चर्चा की गई, लेकिन ऐसी कोई बात सामने छन कर नहीं आयी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीट हासिल की है और जनता सब समझ रही है कि उनका विकास कौन कर सकता है.

राज्यसभा सांसद ने स्थानीय कार्यकर्ता एवं नेताओं से कहा कि जिसकी हार होती है, जीत भी उसी की होती है. इसलिए अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी करें और हमें सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है.

Last Updated : Jun 17, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.