जयपुर. लोकसभा चुनाव की तारीखों का भले ही ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन बीजेपी पूरी तरीके से चुनावी मोड में आ गई है. लगातार बैठकों के बाद पार्टी ने अब पार्टी ने लोकसभा संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी तय कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर नाम की घोषणा कर दिए हैं. यह सभी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और वहां का फीडबैक सीधे प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे.
इनको मिली जिम्मेदारी : गंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा सीट के लिए संयोजक बालवीर बिश्नोई, लोकसभा प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा और सह प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह को, बीकानेर लोकसभा के लिए संयोजक सत्य प्रकाश आचार्य, लोकसभा प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सह प्रभारी अशोक नागपाल, चूरू लोकसभा के लिए संयोजक ओम प्रकाश सरस्वत, लोकसभा प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, सह प्रभारी रामगोपाल सुथार, झुंझुनू लोकसभा के लिए संयोजक दशरथ सिंह शेखावत, लोकसभा प्रभारी महंत बालक नाथ, सह प्रभारी जितेंद्र शर्मा, सीकर लोकसभा ले लिए संयोजक प्रभु सिंह गोगवास, लोकसभा प्रभारी गौतम दक, सह प्रभारी बलराम दून, जयपुर ग्रामीण लोकसभा के लिए संयोजक निर्मल कुमावत, लोकसभा प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, सह प्रभारी विमल अग्रवाल, जयपुर लोकसभा के लिए संयोजक एसएस अग्रवाल , लोकसभा प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सह प्रभारी सतीश चंदेल को, अलवर लोकसभा के लिए संयोजक संजय सिंह नरूका, लोकसभा प्रभारी सुरेश रावत, सह प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज को, भरतपुर लोकसभा के लिए संयोजक शैलेंद्र सिंह, लोकसभा प्रभारी संजय शर्मा, सह प्रभारी गोवर्धन जादौन को, करौली-धौलपुर लोकसभा के लिए संयोजक शिवकुमार सैनी, लोकसभा प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह मैडम, सह प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा को नियुक्त किया गया है.
दौसा लोकसभा के लिए संयोजक सत्यनारायण शहरा, लोकसभा प्रभारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सह प्रभारी विष्णु चेतानी को, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा के लिए संयोजक नरेश बंसल, लोकसभा प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, सह प्रभारी शैलेंद्र भार्गव को, अजमेर लोकसभा के लिए संयोजक वीरेंद्र सिंह कानावत, लोकसभा प्रभारी डिप्टी सीएम दीया कुमारी, सह प्रभारी राजेश पाठक को, नागौर लोकसभा के लिए संयोजक रमाकांत शर्मा, लोकसभा प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सह प्रभारी अशोक सैनी को, पाली लोकसभा के लिए संयोजक लक्ष्मी नारायण देव, लोकसभा प्रभारी जोगेश्वर गर्ग, सह प्रभारी रविंद्र सिंह बालावत को, जोधपुर लोकसभा के लिए संयोजक राजेंद्र कुमार गहलोत, लोकसभा प्रभारी विजय सिंह, सह प्रभारी महेंद्र कुमावत को, बाड़मेर लोकसभा के लिए संयोजक कुमार सिंह सोडा, लोकसभा प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, सह प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित को, जालौर-सिरोही लोकसभा के लिए संयोजक नारायण सिंह देवल, लोकसभा प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई, सह प्रभारी महेंद्र बोहरा को नियुक्ति किया गया है.
इसी तरह उदयपुर लोकसभा के लिए संयोजक प्रमोद सांबर, लोकसभा प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, सह प्रभारी महेश शर्मा को, बांसवाड़ा लोकसभा के लिए संयोजक हरीश पाटीदार, लोकसभा प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सह प्रभारी दिनेश भट्ट को, चित्तौड़ लोकसभा के लिए संयोजक रणजीत सिंह भाटी, लोकसभा प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सह प्रभारी आनंद गर्ग को, राजसमंद लोकसभा के लिए संयोजक हरि सिंह रावत, लोकसभा प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बागमार, सह प्रभारी हर्षवर्धन सिंह को, भीलवाड़ा लोकसभा के लिए संयोजक शक्ति सिंह कालियास, लोकसभा प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, सह प्रभारी गजपाल सिंह को, कोटा लोकसभा के लिए संयोजक सुनीता व्यास, लोकसभा प्रभारी डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, लोकसभा से प्रभारी शंकर लाल ठांडा को, झालावाड़ लोकसभा के लिए संयोजक छगन माथुर, लोकसभा प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, सह प्रभारी भारत जैन को जिम्मेदारी दी गई है.