ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की खास रणनीति, यूपी में बनाए गए 20 कलस्टर, क्षेत्रीय महामंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना - फर्रुखाबाद न्यूज

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. इसके लिए पार्टी स्तर से कई रणनीतियां तैयार की गई हैं. क्षेत्रीय महामंत्री (Farrukhabad BJP Ram Kishore Sahu) ने मीडिया से इस पर विस्तार से बातचीत की.

े्पे्प
ुि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 9:34 AM IST

क्षेत्रीय महामंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई जानकारियां साझा कीं.

फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू एवं लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने मीडिया से बातचीत की. दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. इस दौरान राम किशोर साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 20 कलस्टर बनाए हैं. कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन क्लेस्टर हैं. अकबरपुर, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा एक क्लस्टर में हैं.

वैश्विक स्तर पर भारत की छवि बदली : क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार, कुशासन और गलत नीतियों से देश तंग आ गया था. 2014 में भाजपा को बहुमत मिला और देश को एक प्रधानमंत्री के रूप में प्रधान सेवक प्राप्त हुआ. भाजपा सरकार ने गरीब, दलित, पिछड़े, नौजवान, किसान और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कार्य किए. लंबे अरसे तक लंबित राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, नागरिक संहिता कानून और धारा 370 जैसे मुद्दों को हल किया. वैश्विक स्तर पर भारत की छवि बदल चुकी है. आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने हर मोर्चे पर भारत को सशक्त करने का कार्य किया. 2024 में विकास के मुद्दों पर जनता के बीच जाकर आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से जनमत हासिल करेंगे.

विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी : जिला भाजपा मुख्यालय के मीटिंग हॉल में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा कि कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव पार्टी विकास के मुद्दों पर लड़ेगी. पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए संचालन समिति गठित की है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मुहर लगने के बाद लोकसभा चुनाव संचालन समिति सार्वजनिक की जाएगी .संपूर्ण चुनाव लोकसभा चुनाव संचालन समिति के अंतर्गत होगा. 47 सदस्यों वाली संचालन समिति में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाएंगे .पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद चुनाव संचालन समिति कार्य करेगी. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 20 क्लास्टर बनाए हैं. कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन क्लास्टर हैं. कानपुर,अकबरपुर, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा एक कलस्टर में हैं.

कार्यकर्ताओं को कराएंगे रामलला के दर्शन : जिला भाजपा मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक के बाद क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, लोकसभा प्रभारी अजय ठाकरे ने पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की. कहा कि 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में याद किया जाएगा. 23 जनवरी को पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत मोदी सरकार ने भारत रत्न देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा बूथ के एक-एक कार्यकर्ता को संगठन अयोध्या दर्शन कराएगा. अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ता को प्रवेशिका उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. कुछ ही माह मेंआदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के लिए संगठन द्वारा बनाई गई चुनाव संचालन समिति में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहेंगे.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?

क्षेत्रीय महामंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई जानकारियां साझा कीं.

फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू एवं लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने मीडिया से बातचीत की. दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. इस दौरान राम किशोर साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 20 कलस्टर बनाए हैं. कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन क्लेस्टर हैं. अकबरपुर, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा एक क्लस्टर में हैं.

वैश्विक स्तर पर भारत की छवि बदली : क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार, कुशासन और गलत नीतियों से देश तंग आ गया था. 2014 में भाजपा को बहुमत मिला और देश को एक प्रधानमंत्री के रूप में प्रधान सेवक प्राप्त हुआ. भाजपा सरकार ने गरीब, दलित, पिछड़े, नौजवान, किसान और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कार्य किए. लंबे अरसे तक लंबित राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, नागरिक संहिता कानून और धारा 370 जैसे मुद्दों को हल किया. वैश्विक स्तर पर भारत की छवि बदल चुकी है. आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने हर मोर्चे पर भारत को सशक्त करने का कार्य किया. 2024 में विकास के मुद्दों पर जनता के बीच जाकर आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से जनमत हासिल करेंगे.

विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी : जिला भाजपा मुख्यालय के मीटिंग हॉल में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा कि कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव पार्टी विकास के मुद्दों पर लड़ेगी. पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए संचालन समिति गठित की है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मुहर लगने के बाद लोकसभा चुनाव संचालन समिति सार्वजनिक की जाएगी .संपूर्ण चुनाव लोकसभा चुनाव संचालन समिति के अंतर्गत होगा. 47 सदस्यों वाली संचालन समिति में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाएंगे .पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद चुनाव संचालन समिति कार्य करेगी. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 20 क्लास्टर बनाए हैं. कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन क्लास्टर हैं. कानपुर,अकबरपुर, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा एक कलस्टर में हैं.

कार्यकर्ताओं को कराएंगे रामलला के दर्शन : जिला भाजपा मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक के बाद क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, लोकसभा प्रभारी अजय ठाकरे ने पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की. कहा कि 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में याद किया जाएगा. 23 जनवरी को पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत मोदी सरकार ने भारत रत्न देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा बूथ के एक-एक कार्यकर्ता को संगठन अयोध्या दर्शन कराएगा. अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ता को प्रवेशिका उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. कुछ ही माह मेंआदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के लिए संगठन द्वारा बनाई गई चुनाव संचालन समिति में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहेंगे.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.