चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल में भारतीय जनता पार्टी ने घंटा बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत आंदोलन किया. इसके तहत हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सड़क पर उतरकर जोरदार धरना- प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया.
इस दौरान पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उपस्थित लोगों को हेमंत सोरेन के द्वारा चुनाव से पूर्व किए गए वादों को याद दिलाते हुए दोहराया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व झारखंड के युवाओं से वादा किया था कि 500000 नौकरी प्रत्येक वर्ष या फिर 5000 - 7000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे.
साथ ही उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि वह झारखंड आंदोलनकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेटे हैं. युवाओं से झूठ नहीं बोलेंगे पर चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले युवाओं को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी के खिलाफ गूंगी बहरी सरकार को उनका किया वादा याद दिलाने के लिए पूर्व सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सड़क पर उतरकर युवाओं ने घंटा बजाओ और सरकार जगाओ कार्यक्रम कर भत्ता की मांग की. इस दौरान निकम्मी सरकार गद्दी छोड़ो आदि नारा लगाया गया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार नित्य नए वादे कर रही है और पुराने को भूल रही है. झारखंड की हालत ऐसी बना कर रख दी है कि कर्ज लेकर के ब्याज भरना पड़ रहा हैं. जनता से झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. कानून व्यवस्था की हालत ऐसी है कि महिलाएं सड़क पर निकलने में डरती हैं. आए दिन बलात्कार महिला उत्पीड़न की घटना हो रही है. युवा जो कि किसी परिवार और राज्य का भविष्य होता है. उनके लिए रोजगार कैसे मिले इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जनता ने मन बना लिया है कि हर मोर्चे पर विफल हेमंत सरकार की विदाई तय है.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार युवा से जहां छल कर रही है. वहीं वन अधिकार पट्टा के लिए लाखों लोगों ने आवेदन दिए, जिस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं कर रही है. हेमंत सरकार में सारी खदानें बंद हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो सभी खदानें खुलेंगी और सभी स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः