ETV Bharat / state

सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना, कहा- राज्य में विधि-व्यवस्था फेल, सीएम चंपाई सोरेन इस्तीफा दें - भाजपाईयों ने दिया धरना

BJP protest in Dumka. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाजपाईयों ने दुमका के जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपाईयों ने जमकर नारेबाजी की. भाजपाईयों ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. साथ ही विधि-व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-March-2024/jh-dum-01-bhajpa-ka-ek-diwashiy-dharna-avb-jhc10042_05032024111404_0503f_1709617444_627.jpg
BJP Protest In Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 2:18 PM IST

दुमकाः राज्य में भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक और पुलिस की व्यवस्था फेल हो गई है. राज्य में भ्रष्टाचार, अत्याचार और घूसखोरी चरम पर है. कहीं भी हमरी बहू-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए चंपाई सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान भाजपाईयों ने झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी की. भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

राज्य सरकार की नीतियों से जनता कर रही त्राहिमामः अभयकांत प्रसाद

इस मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्राहिमाम कर रही है. युवा विरोधी, महिला विरोधी इस अक्षम सरकार के कारण राज्य में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि हाल में ही दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप की घटना हुई है. इससे पूरा झारखंड शर्मसार हो गया है. राज्य में लगातार हो रही घटनाओं से राज्य में विधि व्यवस्था की कलई खुल गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड का निर्माण किया था. इस कारण भाजपा की संवेदना झारखंड से जुड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की नीतियों के कारण झारखंड की बदनामी हो रही है. आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को जवाब देगी.

भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना भाजपा का लक्ष्यः बबलू मंडल

वहीं मौके पर भाजाप के जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना भाजपा का लक्ष्य है. इसके बाद जनता को इस निकम्मी सरकार से मुक्ति मिलेगी.उन्होंने कहा कि चंपाई सरकार में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसे में सीएम चंपाई सोरेन को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.

मौके पर ये भी थे मौजूद

इस मौके पर बासुकीनाथ नगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर मंत्री नरेश पंडा, जरमुंडी मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार, सहारा मंडल अध्यक्ष मुरली मंडल, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनोरमा देवी, वरीय भाजपा नेता विश्वंभर राव, प्रवीण सिंह, पप्पू सिंह, बालकृष्ण पांडेय, दिवाकर यादव, कादिर अंसारी, मनोज साह, रंजीत पांडेय, राखी झा, पंचू देवी, जय प्रकाश शर्मा, आशीष कुमार, चंदन कुमार, महिवाल मंडल, अनिल भंडारी, जयनाथ लायक, शीतल मांझी, नवोद मसात, हेमंत यादव आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप और गिरती विधि-व्यवस्था, पेपर लीक के विरोध में बीजेपी का आक्रोश मार्च

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर बाबूलाल ने विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल- कहा- 05-05 करोड़ में होता है पुलिस वालों का तबादला

स्पेनिश महिला से गैंगरेप: पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, घटना को बताया बेहद निंदनीय

दुमकाः राज्य में भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक और पुलिस की व्यवस्था फेल हो गई है. राज्य में भ्रष्टाचार, अत्याचार और घूसखोरी चरम पर है. कहीं भी हमरी बहू-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए चंपाई सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान भाजपाईयों ने झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी की. भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

राज्य सरकार की नीतियों से जनता कर रही त्राहिमामः अभयकांत प्रसाद

इस मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्राहिमाम कर रही है. युवा विरोधी, महिला विरोधी इस अक्षम सरकार के कारण राज्य में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि हाल में ही दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप की घटना हुई है. इससे पूरा झारखंड शर्मसार हो गया है. राज्य में लगातार हो रही घटनाओं से राज्य में विधि व्यवस्था की कलई खुल गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड का निर्माण किया था. इस कारण भाजपा की संवेदना झारखंड से जुड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की नीतियों के कारण झारखंड की बदनामी हो रही है. आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को जवाब देगी.

भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना भाजपा का लक्ष्यः बबलू मंडल

वहीं मौके पर भाजाप के जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना भाजपा का लक्ष्य है. इसके बाद जनता को इस निकम्मी सरकार से मुक्ति मिलेगी.उन्होंने कहा कि चंपाई सरकार में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसे में सीएम चंपाई सोरेन को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.

मौके पर ये भी थे मौजूद

इस मौके पर बासुकीनाथ नगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर मंत्री नरेश पंडा, जरमुंडी मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार, सहारा मंडल अध्यक्ष मुरली मंडल, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनोरमा देवी, वरीय भाजपा नेता विश्वंभर राव, प्रवीण सिंह, पप्पू सिंह, बालकृष्ण पांडेय, दिवाकर यादव, कादिर अंसारी, मनोज साह, रंजीत पांडेय, राखी झा, पंचू देवी, जय प्रकाश शर्मा, आशीष कुमार, चंदन कुमार, महिवाल मंडल, अनिल भंडारी, जयनाथ लायक, शीतल मांझी, नवोद मसात, हेमंत यादव आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप और गिरती विधि-व्यवस्था, पेपर लीक के विरोध में बीजेपी का आक्रोश मार्च

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर बाबूलाल ने विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल- कहा- 05-05 करोड़ में होता है पुलिस वालों का तबादला

स्पेनिश महिला से गैंगरेप: पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, घटना को बताया बेहद निंदनीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.