नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तो दूसरी तरफ उनके दफ्तर के बाहर पानी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की किल्लत ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है. पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की जबरदस्त किल्लत है लोग यहां परेशान हैं. वहीं पानी पर राजनीति भी जोरो पर है. दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों पर आरोप प्रत्यारोप कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है और जगह-जगह प्रोटेस्ट किया जा रहा है.
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र गिरि नगर इलाके में उनके ऑफिस पर प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी की कालकाजी वार्ड से निगम पार्षद योग्यता सिंह के नेतृत्व में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निगम पार्षद योग्यता सिंह और कई भाजपा के कार्यकर्ता एमएलए के दफ्तर के गेट पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की. योगिता सिंह और कई कार्यकर्ताओं ने आतिशी के इस्तीफा की मांग की.
मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद योगिता सिंह ने कहा कि आतिशी दिल्ली की जल मंत्री हैं. दिल्ली सरकार ने लोगों से वादा किया था कि हम दिल्ली की जनता को साफ पानी देंगे और पानी का बिल और बिजली का बिल नहीं आएगा. 10 साल सरकार रहने के बावजूद भी दिल्ली की जनता के पास पीने का पानी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीवर और पानी के पाइपलाइन मिक्स होने से इलाके में गंदा पानी आ रहा है. जनता पानी के लिए त्रस्त है. आतिशी जी आप कालकाजी की विधायक हैं पिछले कई वर्ष से आज भी गोविंदपुरी में पानी के टैंकर आ रहे हैं. आपने क्यों पानी की पाइपलाइन का वहां पर इंतजाम नहीं किया.
ये भी पढ़ें- संजय कॉलोनी में लोग पानी को तरसे, एक टैंकर पर लगती है सैंकड़ों लोगों की भीड़