रामपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रामपुर विधानसभा के ननखड़ी में चुनावी जनसभा कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस एससी-एसटी व ओबीसी के रिजर्वेशन पर डाका डालकर मुस्लिम भाइयों को आरक्षण देना चाहती है.
ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. नड्डा ने कहा पहले वोट जाति, धर्म व क्षेत्र के आधार पर मांगा जाता था. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी विकासवाद के नाम पर वोट मांग रही है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी व हाल ही में हुए युद्दों में बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यस्था डगमगा गई. अमेरिका व जापान आर्थिक दृष्टि से समस्या में आ गए. चीन पीछे जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 11वें नंबर से पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई और आने वाले समय में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. इस दौरान जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल और योजनाओं का बखान किया.
वहीं, नड्डा ने हिमाचल कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. नड्डा ने कहा आपदा के समय हिमाचल सरकार को केंद्र ने 1782 करोड़ रुपये जारी किए थे. इसके अलावा ढाई हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत व नए घर बनाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे जिसका हिसाब चुनाव के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा कांग्रेस बंदरबांट कर रही है. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा इस बार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी चारों लोकसभा की सीटों व 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: "इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही UAPA कानून में किया जाएगा संशोधन"