ETV Bharat / state

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को आएंगे खूंटी, बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में करेंगे शिरकत - ASSAM CM VISIT

BJP Vijay Sankalp Sabha in Khunti. खूंटी और तोरपा में 16 जुलाई मंगलवार बीजेपी की ओर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 8:35 PM IST

Assam CM Visit Of Khunti
खूंटी भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

खूंटीः असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को खूंटी आएंगे. सरमा खूंटी और तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. यह जानकारी खूंटी भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अन्य कई सवालों के भी जवाब दिए.

जानकारी देते खूंटी भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोकसभा चुनाव में हार की वजह इंडिया गठबंधन के कुप्रचार को बताया

लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से हार का ठीकरा खूंटी के भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीधे इंडिया गठबंधन के कुप्रचार पर फोड़ा है. खूंटी भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुटबाजी शब्द तो भाजपा में है ही नहीं. सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में मिलकर काम किया था. हालांकि सभी के देखने का नजरिया अलग-अलग होता है.

बेहतर परिणाम वाले बूथ कार्यकर्ताओं को कल किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत होती है, लेकिन हारने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जाता है. उसी तर्ज पर बेहतर परिणाम वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को असम के सीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को असम के सीएम खूंटी और तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

कल बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का होगा जुटान

खूंटी जिले के तोरपा और खूंटी भाजपा कार्यालय परिसर में 16 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. भाजपा कार्यालय परिसर में जिला, मंडल, बूथ समेत विभिन्न मोर्चा के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

झारखंड विधानसभा को लेकर कार्यकर्ताओं भरा जाएगा जोश

असम के सीएम को झारखंड विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बोले अर्जुन मुंडा, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगा - Arjun Munda on his Future

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election

सदर अस्पताल खूंटी के एमसीएच बिल्डिंग में सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल, सांसद और विधायक ने किया उद्घाटन

खूंटीः असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को खूंटी आएंगे. सरमा खूंटी और तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. यह जानकारी खूंटी भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अन्य कई सवालों के भी जवाब दिए.

जानकारी देते खूंटी भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोकसभा चुनाव में हार की वजह इंडिया गठबंधन के कुप्रचार को बताया

लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से हार का ठीकरा खूंटी के भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीधे इंडिया गठबंधन के कुप्रचार पर फोड़ा है. खूंटी भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुटबाजी शब्द तो भाजपा में है ही नहीं. सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में मिलकर काम किया था. हालांकि सभी के देखने का नजरिया अलग-अलग होता है.

बेहतर परिणाम वाले बूथ कार्यकर्ताओं को कल किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत होती है, लेकिन हारने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जाता है. उसी तर्ज पर बेहतर परिणाम वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को असम के सीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को असम के सीएम खूंटी और तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

कल बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का होगा जुटान

खूंटी जिले के तोरपा और खूंटी भाजपा कार्यालय परिसर में 16 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. भाजपा कार्यालय परिसर में जिला, मंडल, बूथ समेत विभिन्न मोर्चा के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

झारखंड विधानसभा को लेकर कार्यकर्ताओं भरा जाएगा जोश

असम के सीएम को झारखंड विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बोले अर्जुन मुंडा, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगा - Arjun Munda on his Future

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election

सदर अस्पताल खूंटी के एमसीएच बिल्डिंग में सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल, सांसद और विधायक ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.