लखनऊ: राजधानी के महिला थाने में बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ उनकी पत्नी ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का आरोप है कि वर्ष 2008 में शादी होने के बाद से ही पति अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित कर रहा है. 2021 में तलाक लेने के लिए पत्नी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है. बावजूद इसके पति अपना सोशल स्टेटस बनाए रखने के लिए तलाक नहीं दे रहा है. आए दिन उसकी पिटाई कर रहा है. इतना ही नहीं, जब पत्नी ने इसकी शिकायत दिल्ली और लखनऊ पुलिस से की तो सत्ताधारी दल से जुड़े व्यक्ति और हाई प्रोफाइल मामला होने पर सुनवाई नहीं हुई. अब महिला आयोग के दखल के बाद पीड़िता की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पीड़िता के मुताबिक, वर्ष 2008 में उनकी शादी आगरा के रहने वाले बीजेपी के पूर्व राज्य सभा सांसद प्रांशु दुबे से हुई थी. इनके पिता हरिद्वार दुबे कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उनके पति उनके साथ मारपीट करते थे और मानसिक प्रताड़ना दिया करते थे. लेकिन, उनके दो जुड़वा बच्चों के भविष्य को देखते हुए वह ये सब सहन करती रहीं. लेकिन, वर्ष 2021 को उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी. इस बीच उनके दोनों बच्चों को उनके पति प्रांशु ही अपने पास रखने लगे और वह अपने भाई के घर लखनऊ में रहने लगीं.
इसे भी पढ़े-बरेली: पति के अत्याचारों से परेशान पत्नी बनी पति की हत्यारिन, गिरफ्तार
पीड़िता के मुताबिक, उनके दोनों बच्चे हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई करते हैं. दिसंबर 2023 को दोनों बच्चे छुट्टी पर आए थे. ऐसे में उनसे मिलने के लिए वह दिल्ली स्थित अपने पति के यहां गई थीं. इस दौरान 18 दिसंबर को उन्होंने अपने पति को किसी महिला मित्र से वीडियो कॉल करते हुए देखा लिया. इसके बाद तलाक देने की बात कही, जो कि वह अपने सोशल स्टेट्स के चलते देना नहीं चाहते हैं.
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद उनके पति ने उनकी बुरी तरह पिटाई की. उन्होंने अपने रिश्तेदारों को मैसेज कर मदद मांगी तो किसी ने पुलिस को कॉल कर दी. जब पुलिस आई तो हाई प्रोफाइल केस देख इसे दबाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, जब लखनऊ पुलिस में शिकायत की गई तो यह मामला दिल्ली का बताते हुए उन्होंने टाल दिया.
पीड़िता के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत करने के बाद अब लखनऊ के महिला थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, इस मामले में पीड़िता के पति और बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रांशु दुबे ने बताया कि उनका तलाक का केस चल रहा है. अब उनकी पत्नी ने एफआईआर किस लिए दर्ज कराई है, यह उन्हें नहीं पता है.