देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी अब अपने अगले सांगठनिक चुनाव की तैयारी में जुट गई है. अगस्त महीने के शुरुआत से ही प्रदेश में नए सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान भी तेजी से चलाया जाएगा.
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया अगस्त में पार्टी संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अगस्त महीने से संगठन में नई सदस्यताएं खोली जाएगी. सदस्यता अभियान को शुरू किया जाएगा. उनके अनुसार हर बार पार्टी की कोशिश होती है कि मौजूदा सदस्यों के तकरीबन 10 फीसदी नई सदस्यता का लक्ष्य रखा जाए. इसके बाद संगठन के बूथ अध्यक्षों, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का भी चयन होगा. दिसंबर के आखिर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होगा.
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा संगठन आगामी चुनाव को लेकर के लगातार तैयारी कर रहा है. सरकार के स्तर से पंचायत और स्थानीय निकायों में सर्वे कर आरक्षण सूची तैयार की जा रही है. जैसे ही आयोग द्वारा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जाएगा पार्टी भी अपने संगठन के कार्यक्रमों के साथ-साथ चुनाव की तैयारी को बढ़ा देगा. संगठन, पंचायत चुनाव हो या फिर निकाय चुनाव सभी के लिए तैयार है. हर एक कार्यकर्ता आगामी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए तैयारी कर रहा है.