ETV Bharat / state

जमशेदपुर में गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- हेमंत के दलालों का साथ नहीं छोड़ा तो चंपई सोरेन को भी जाना पड़ेगा होटवार जेल

BJP office inauguration in Jamshedpur. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के सीएम चंपई सोरेन को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि यदि चंपई ने हेमंत सोरेन के दलालों का साथ नहीं छोड़ा तो उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.

BJP Office Inauguration
Babulal Marandi In Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 6:46 PM IST

जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

जमशेदपुरः भले ही लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. इसी क्रम में बुधवार को जमशेदपुर के साकची स्थित क्रिएटल टावर में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का कार्यालय खोला गया. कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो के अलावा भाजपा के कई वरीय नेता मौजूद थे.

हेमंत के दलालों से खुद को अलग नहीं किया तो चंपई सोरेन को भी जाना पड़ेगा जेल!

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरायकेला विधानसभा के विधायक चंपई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री अपने आप को हेमंत सोरेन पार्ट-2 कह रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा कि चंपई सोरेन जी पार्ट-2 क्या है. क्या वे भी हेमंत सोरेन के दलालों और बिचौलियों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ऐसे दलालों और बिचौलियों को खुद से दूर नहीं करते हैं तो वो दिन दूर नहीं कि हमारे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भी जेल जाना पड़ेगा.

हेमंत सोरेन ने चार वर्षों तक झारखंड को लूटाः बाबूलाल

उन्होंने हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पूरे चार वर्षों तक इस सरकार ने झारखंड को लूटा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से इन लोगों ने बालू, लोहा, पत्थर और जमीन लूटी है. इससे भी पेट नहीं भरा तो झारखंड के नौजवानों के रोजगार को भी लुटवाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही आउट हो गया. उन्होंने कहा कि उसमें भी गड़बड़ी हुई है और जांच चल रही है. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार की योजना की तारीफ की. कहा कि अगर देश हित के बारे में कोई सोच सकता है तो वह हैं भाई नरेंद्र मोदी.

ये भी पढ़ें-

बाबूलाल मरांडी आज करेंगे बीजेपी के जमशेदपुर लोकसभा संसदीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा नेता उत्साहित

सरायकेला में भाजपा का सदस्यता अभियानः अरविंद सिंह की हुई घर वापसी थामा, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

JSSC पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा- कोयला और जमीन बेचने वाले हेमंत ने बेच दीं गरीबों की नौकरियां

जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

जमशेदपुरः भले ही लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. इसी क्रम में बुधवार को जमशेदपुर के साकची स्थित क्रिएटल टावर में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का कार्यालय खोला गया. कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो के अलावा भाजपा के कई वरीय नेता मौजूद थे.

हेमंत के दलालों से खुद को अलग नहीं किया तो चंपई सोरेन को भी जाना पड़ेगा जेल!

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरायकेला विधानसभा के विधायक चंपई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री अपने आप को हेमंत सोरेन पार्ट-2 कह रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा कि चंपई सोरेन जी पार्ट-2 क्या है. क्या वे भी हेमंत सोरेन के दलालों और बिचौलियों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ऐसे दलालों और बिचौलियों को खुद से दूर नहीं करते हैं तो वो दिन दूर नहीं कि हमारे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भी जेल जाना पड़ेगा.

हेमंत सोरेन ने चार वर्षों तक झारखंड को लूटाः बाबूलाल

उन्होंने हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पूरे चार वर्षों तक इस सरकार ने झारखंड को लूटा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से इन लोगों ने बालू, लोहा, पत्थर और जमीन लूटी है. इससे भी पेट नहीं भरा तो झारखंड के नौजवानों के रोजगार को भी लुटवाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही आउट हो गया. उन्होंने कहा कि उसमें भी गड़बड़ी हुई है और जांच चल रही है. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार की योजना की तारीफ की. कहा कि अगर देश हित के बारे में कोई सोच सकता है तो वह हैं भाई नरेंद्र मोदी.

ये भी पढ़ें-

बाबूलाल मरांडी आज करेंगे बीजेपी के जमशेदपुर लोकसभा संसदीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा नेता उत्साहित

सरायकेला में भाजपा का सदस्यता अभियानः अरविंद सिंह की हुई घर वापसी थामा, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

JSSC पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा- कोयला और जमीन बेचने वाले हेमंत ने बेच दीं गरीबों की नौकरियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.