ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी नाय चलतो! पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा पर झामुमो का तंज, जानें क्यों राजनीति के केंद्र में हैं बाबूलाल - JMM on Amit Shah visit

Politics on BJP's CM face in Jharkhand. शनिवार का दिन झारखंड की राजधानी के लिए सियासी सैटरडे रहा. रांची की धरती से केंद्रीय गृहमंत्री सह भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने झारखंड विधानससभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया. लेकिन अपने संबोधन में दिए गये एक बयान को लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गये हैं.

BJP not going to contest Jharkhand assembly election with face of Babulal Marandi Said JMM
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 3:45 PM IST

रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रांची दौरे के बाद राज्य की राजनीति के केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आ गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता उन पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि अमित शाह ने जगरनाथपुर मैदान से अपने हजारों कार्यकर्ताओं में यह संदेश दे दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी बाबूलाल मरांडी के फेस को आगे करके नहीं लड़ेगी. ऐसे में बाबूलाल मरांडी को बोरिया बिस्तर समेट लेना चाहिए.

बाबूलाल मरांडी को लेकर सियासी बयानबाजी (ETV Bharat)

'अमित शाह को यह फीडबैक मिला है कि भाजपा में हेमंत सोरेन के कद का कोई नेता नहीं'

झारखंड प्रदेश भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक के मंच से भी अमित शाह द्वारा आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा कर दी. जिसके बाद तंज कसते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अमित शाह को पता चल गया है कि झारखंड में युवा और क्रांतिकारी शिबू सोरेन का बेटा हेमंत सोरेन के कद का कोई नेता प्रदेश भाजपा में नहीं है.

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि बंद कमरे में भाजपा के विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी ने भी अमितशाह को कह दिया है कि "बाबूलाल मरांडी नाय चलतो". झामुमो नेता ने कहा कि जल्द ही भाजपा बाबूलाल मरांडी का रिप्लेसमेंट खोजना शुरू देगी. ऐसे में बाबूलाल मरांडी को बोरिया बिस्तर समेट लेना चाहिए.

बाबूलाल मरांडी हैं भाजपा में घुसपैठिया- कांग्रेस

झारखंड दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह द्वारा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने चुटकी ली है. प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि अमित शाह और हिमंता बिस्वा सरमा लगातार घुसपैठियों का विरोध करते रहे हैं. इस इशारे को बाबूलाल मरांडी नहीं समझ रहे कि वह भी भाजपा में आये घुसपैठिया ही हैं.

झामुमो-कांग्रेस के नेता अवसाद में- भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नाम की मुख्यमंत्री पद के फेस के रूप में नाम घोषित नहीं किये जाने को झामुमो-कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाने पर भाजपा ने झामुमो और कांग्रेस का विरोध किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि झामुमो के नेता फ्रस्टेशन में हैं और मानसिक दिवालियापन की वजह से इस तरह का बयान दे रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे राष्ट्रीय नेता है और हमारी राष्ट्रीय पार्टी है. समय और वक्त के हिसाब से चुनाव में रणनीति बदलती है.

2019 में रघुवर दास के फेस पर विधानसभा चुनाव लड़ी थी भाजपा

2019 में भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के फेस पर चुनाव लड़ा था. उस समय भाजपा राज्य की सत्ता नहीं बचा पाई थी. संभवतः यही वजह है कि इस बार बिना किसी का नाम आगे रखकर पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को आगे रखकर ही चुनावी समर में उतरना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को भाजपा नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री, ऐसा क्यों कह रहा है सत्ता पक्ष, क्या भाजपा की वापसी का सता रहा है डर?

इसे भी पढ़ें- झारखंड लोकसभा के नतीजों पर टिकी दो राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी! जानिए, कैसे - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- एसटी सीटों पर भाजपा की हार, मोदी कैबिनेट में कुर्मी की उपेक्षा, अर्जुन मुंडा की भूमिका जैसे सवालों का बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब - Babulal Marandi Exclusive

रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रांची दौरे के बाद राज्य की राजनीति के केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आ गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता उन पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि अमित शाह ने जगरनाथपुर मैदान से अपने हजारों कार्यकर्ताओं में यह संदेश दे दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी बाबूलाल मरांडी के फेस को आगे करके नहीं लड़ेगी. ऐसे में बाबूलाल मरांडी को बोरिया बिस्तर समेट लेना चाहिए.

बाबूलाल मरांडी को लेकर सियासी बयानबाजी (ETV Bharat)

'अमित शाह को यह फीडबैक मिला है कि भाजपा में हेमंत सोरेन के कद का कोई नेता नहीं'

झारखंड प्रदेश भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक के मंच से भी अमित शाह द्वारा आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा कर दी. जिसके बाद तंज कसते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अमित शाह को पता चल गया है कि झारखंड में युवा और क्रांतिकारी शिबू सोरेन का बेटा हेमंत सोरेन के कद का कोई नेता प्रदेश भाजपा में नहीं है.

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि बंद कमरे में भाजपा के विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी ने भी अमितशाह को कह दिया है कि "बाबूलाल मरांडी नाय चलतो". झामुमो नेता ने कहा कि जल्द ही भाजपा बाबूलाल मरांडी का रिप्लेसमेंट खोजना शुरू देगी. ऐसे में बाबूलाल मरांडी को बोरिया बिस्तर समेट लेना चाहिए.

बाबूलाल मरांडी हैं भाजपा में घुसपैठिया- कांग्रेस

झारखंड दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह द्वारा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने चुटकी ली है. प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि अमित शाह और हिमंता बिस्वा सरमा लगातार घुसपैठियों का विरोध करते रहे हैं. इस इशारे को बाबूलाल मरांडी नहीं समझ रहे कि वह भी भाजपा में आये घुसपैठिया ही हैं.

झामुमो-कांग्रेस के नेता अवसाद में- भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नाम की मुख्यमंत्री पद के फेस के रूप में नाम घोषित नहीं किये जाने को झामुमो-कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाने पर भाजपा ने झामुमो और कांग्रेस का विरोध किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि झामुमो के नेता फ्रस्टेशन में हैं और मानसिक दिवालियापन की वजह से इस तरह का बयान दे रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे राष्ट्रीय नेता है और हमारी राष्ट्रीय पार्टी है. समय और वक्त के हिसाब से चुनाव में रणनीति बदलती है.

2019 में रघुवर दास के फेस पर विधानसभा चुनाव लड़ी थी भाजपा

2019 में भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के फेस पर चुनाव लड़ा था. उस समय भाजपा राज्य की सत्ता नहीं बचा पाई थी. संभवतः यही वजह है कि इस बार बिना किसी का नाम आगे रखकर पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को आगे रखकर ही चुनावी समर में उतरना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को भाजपा नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री, ऐसा क्यों कह रहा है सत्ता पक्ष, क्या भाजपा की वापसी का सता रहा है डर?

इसे भी पढ़ें- झारखंड लोकसभा के नतीजों पर टिकी दो राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी! जानिए, कैसे - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- एसटी सीटों पर भाजपा की हार, मोदी कैबिनेट में कुर्मी की उपेक्षा, अर्जुन मुंडा की भूमिका जैसे सवालों का बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब - Babulal Marandi Exclusive

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.