ETV Bharat / state

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव का दावा, एक बार फिर बीजेपी जीतेगी नागौर लोकसभा सीट - Vijaya Rahatkar in Nagaur

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव विजया रहाटकर ने दावा किया है कि नागौर लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आती रही है. इस बार के चुनाव में भी यह सीट भाजपा को मिलेगी.

BJP National secretary Vijaya Rahatkar
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव विजया रहाटकर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 8:54 PM IST

नागौर. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर शनिवार को नागौर के दौरे पर रहीं. रहाटकर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नागौर लोकसभा की प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा भी मौजूद रहीं. इस दौरान रहाटकर ने कहा कि नागौर में भाजपा जीतती रही है और इस बार भी जीतेगी.

इस दौरान रहाटकर ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा की जीत का मंत्र दिया गया और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की. इसके बाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर बनाई गई कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार, प्रबंधन को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा करके पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए.

पढ़ें: BJP Meeting In Karauli : भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर का बड़ा दावा, सुनिए क्या कहा...

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विजया रहाटकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके हैं और पार्टी तैयारियों को लेकर बैठक ले रही है. उन्होंने कहा कि वैसे तो पार्टी लगातार 5 साल संगठन को लेकर काम करती है. पीएम मोदी ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. इन्हें हम जनता तक लेकर जाते रहते हैं. हमने काम किया है, चुनाव को लेकर हमारा संगठन मजबूती के साथ तैयार है. नागौर लोकसभा में भाजपा लगातार जीत रही है और इस बार भी हम चुनाव जीतेंगे.

पढ़ें: Parivartan Yatra : किशनगढ़ होते हुए अजमेर पहुंचेगी यात्रा, जनसभा को देवेंद्र फडणवीस और विजया रहाटकर करेंगी संबोधित

बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जो पहली लिस्ट जारी की, उसमें नागौर सीट पर डॉ ज्योति मिर्धा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. दूसरी और कांग्रेस की अभी सूची नहीं आई है. बैठक के दौरान लोकसभा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा के अलावा अजमेर संभाग के सह प्रभारी विजेंद्र पूनिया, नागौर शहर तथा देहात जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित प्रत्याशी मौजूद रहे.

नागौर. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर शनिवार को नागौर के दौरे पर रहीं. रहाटकर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नागौर लोकसभा की प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा भी मौजूद रहीं. इस दौरान रहाटकर ने कहा कि नागौर में भाजपा जीतती रही है और इस बार भी जीतेगी.

इस दौरान रहाटकर ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा की जीत का मंत्र दिया गया और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की. इसके बाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर बनाई गई कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार, प्रबंधन को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा करके पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए.

पढ़ें: BJP Meeting In Karauli : भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर का बड़ा दावा, सुनिए क्या कहा...

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विजया रहाटकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके हैं और पार्टी तैयारियों को लेकर बैठक ले रही है. उन्होंने कहा कि वैसे तो पार्टी लगातार 5 साल संगठन को लेकर काम करती है. पीएम मोदी ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. इन्हें हम जनता तक लेकर जाते रहते हैं. हमने काम किया है, चुनाव को लेकर हमारा संगठन मजबूती के साथ तैयार है. नागौर लोकसभा में भाजपा लगातार जीत रही है और इस बार भी हम चुनाव जीतेंगे.

पढ़ें: Parivartan Yatra : किशनगढ़ होते हुए अजमेर पहुंचेगी यात्रा, जनसभा को देवेंद्र फडणवीस और विजया रहाटकर करेंगी संबोधित

बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जो पहली लिस्ट जारी की, उसमें नागौर सीट पर डॉ ज्योति मिर्धा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. दूसरी और कांग्रेस की अभी सूची नहीं आई है. बैठक के दौरान लोकसभा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा के अलावा अजमेर संभाग के सह प्रभारी विजेंद्र पूनिया, नागौर शहर तथा देहात जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित प्रत्याशी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.