खूंटी : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार से शुरू हो रही है. इस परिवर्तन यात्रा को शुरुआत करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खूंटी आ रहे हैं. जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. इन तैयारियों का जायजा लेने खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने परिवर्तन यात्रा के बहाने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा कई मायनों में खास है, क्योंकि इन पांच सालों में झारखंड की जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. इस सरकार में झारखंड का विकास नहीं हो सकता. जिस उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का गठन किया था, वह उद्देश्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार को सत्ता से हटाना है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती से शुरू होनी है, इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. खूंटी में आयोजित परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता और पदाधिकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. साथ ही अन्य राज्यों से भी भाजपा के दिग्गज मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि एक ओर सोमवार को जिले में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर तोरपा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस के बैनर तले मारंगहादा के दुली मैदान में आदिवासी महासभा का कार्यक्रम होने की भी सूचना है. खूंटी जिले में होने वाले तीनों कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस, झामुमो और भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न स्तरों पर जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर है- राजनाथ सिंह - Rajnath Singh