ETV Bharat / state

'पीएम मोदी के नेतृत्व में बना अयोध्या राम मंदिर, राहुल गांधी कर रहे भारत तोड़ो अन्याय यात्रा'

JP Nadda Rally In Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण हुआ. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 6:51 PM IST

धर्मशाला में जेपी नड्डा की रैली

धर्मशाला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा धर्मशाला में लोकसभा चुनाव से पहले एक विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा राम मंदिर के लिए 500 साल का संघर्ष किया और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला का भव्य राम मंदिर तैयार है. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा यह भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है, ये भारत जोड़ने नहीं तोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं.

धर्मशाला में आयोजित बीजेपी की रैली में जेपी नड्डा कांग्रेस पर खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला किया. नड्डा ने कहा आपदा के समय राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर नहीं आए, लेकिन भाजपा नेताओं ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. केंद्र ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए 1,782 करोड़ रुपये दिए हैं. आपदा प्रभावितों के लिए 11 हजार अतिरिक्त घर बनाने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. तीन बार 180-180 करोड़ दिए, इसके बाद 400 करोड़ और फिर 189 और 200 करोड़ दिए.

उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटने का काम किया है. हिमाचल में भ्रष्टाचार हो रहा है. इस सरकार में बैक गियर लग गया है. पूर्व की जयराम सरकार में खोले गए 620 सरकारी संस्थानों की अधिसूचना कांग्रेस सरकार ने वापस ले ली है. हिमाचल में कांग्रेस ने रोजगार को लेकर वादा किया था, लेकिन न तो एक लाख नौकरी मिली और न ही कर्मचारी नियमित हुए. वहीं, हर घर नल और हर घर में जल की गारंटी मोदी सरकार ने पूरी की है. गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ों परिवारों को लाभ मिला. नड्डा ने कहा जयराम सरकार के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का खूब विस्तार हुआ. आज भारत में एकाउंटेबिलिटी की राजनीति चलती है. पहले जाति की राजनीति थी. पहले घोटाले होते थे, आज बदलता हुआ भारत है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा पहुंचे अनुराग ठाकुर, इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों का मेला

धर्मशाला में जेपी नड्डा की रैली

धर्मशाला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा धर्मशाला में लोकसभा चुनाव से पहले एक विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा राम मंदिर के लिए 500 साल का संघर्ष किया और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला का भव्य राम मंदिर तैयार है. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा यह भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है, ये भारत जोड़ने नहीं तोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं.

धर्मशाला में आयोजित बीजेपी की रैली में जेपी नड्डा कांग्रेस पर खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला किया. नड्डा ने कहा आपदा के समय राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर नहीं आए, लेकिन भाजपा नेताओं ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. केंद्र ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए 1,782 करोड़ रुपये दिए हैं. आपदा प्रभावितों के लिए 11 हजार अतिरिक्त घर बनाने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. तीन बार 180-180 करोड़ दिए, इसके बाद 400 करोड़ और फिर 189 और 200 करोड़ दिए.

उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटने का काम किया है. हिमाचल में भ्रष्टाचार हो रहा है. इस सरकार में बैक गियर लग गया है. पूर्व की जयराम सरकार में खोले गए 620 सरकारी संस्थानों की अधिसूचना कांग्रेस सरकार ने वापस ले ली है. हिमाचल में कांग्रेस ने रोजगार को लेकर वादा किया था, लेकिन न तो एक लाख नौकरी मिली और न ही कर्मचारी नियमित हुए. वहीं, हर घर नल और हर घर में जल की गारंटी मोदी सरकार ने पूरी की है. गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ों परिवारों को लाभ मिला. नड्डा ने कहा जयराम सरकार के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का खूब विस्तार हुआ. आज भारत में एकाउंटेबिलिटी की राजनीति चलती है. पहले जाति की राजनीति थी. पहले घोटाले होते थे, आज बदलता हुआ भारत है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा पहुंचे अनुराग ठाकुर, इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों का मेला

Last Updated : Feb 3, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.