ETV Bharat / state

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, पार्टी कार्यालय में दी गई अंतिम विदाई - JP Nadda Tribute To Sushil Modi

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पार्थिव शरीर बीजेपी पार्टी कार्यालय लाया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के दौरान रविशंकर प्रसाद, सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि
पटना में जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 10:14 PM IST

पटना में जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

पटनाः बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन से बिहार के साथ साथ देश के तमाम नेता काफी मर्माहत हैं. सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भाजपा नेता पटना पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे और सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभाः मंगलवार को सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पहले बिहार विधानमंडल इसके बाद बीजेपी पार्टी कार्यालय लाया गया. पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी दफ्तर पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल रहे. इस दौरान सुशील मोदी के दोनों बेटे और बहू के अलावा सुशील मोदी के भाई मौजूद रहे.

परिवार को दी सांत्वनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुशील मोदी के दोनों बेटे और भाई से मिलकर सांत्वना दी. साथ में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की जेपी नड्डा ने पार्थिव शरीर पर कमल निशान वाला झंडा ओढ़ाया. इस दौरान सुशील मोदी अमर रहे के नारे लगते रहे. सभी नेताओं ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

रविशंकर प्रसाद हुए भावुकः श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईटीवी भारत के साथ पुरानी यादों को ताज किया. सुशील मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले नेता और पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. रविशंकर प्रसाद छात्र जीवन से ही इस सुशील मोदी के साथ थे. उन्होंने सुशील मोदी को अपना बड़ा भाई बताया.

नम आंखों से दी विदाईः रविशंकर प्रसाद ने नम आंखों से सुशील मोदी को अंतिम विदाई दी. रवि शंकर प्रसाद और सुशील मोदी गहरे मित्र थे. दोनों ने साथ-साथ छात्र राजनीति की थी. जेपी आंदोलन में भी दोनों ने बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई थी. इन तमाम पुरानी यादों को ताजा कर रविशंकर प्रसाद भावुक हो गए.

"सुशील मोदी का हमारे बीच से चले जाना दुखद हैं. सुशील मोदी और मैं लंबे समय तक साथ-साथ संघर्ष किया. चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला में सुशील मोदी पेटीशनर थे और मैं वकील था. 2019 के चुनाव में भी सुशील मोदी ने मेरे लिए प्रचार किया था. मेरी इच्छा थी कि इस बार भी वह मेरे लिए प्रचार करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं." -रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद

'बिहार बीजेपी को ऊंचाई तक पहुंचाया': श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार बीजेपी को ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कैलाशपति मिश्र के बाद दूसरा नाम सुशील मोदी का है, जिन्होंने बिहार बीजेपी को अर्श पर पहुंचाया. भाजपा के कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जिसे सुशील मोदी ने विधानसभा लोकसभा का टिकट देकर सांसद और विधायक बनाया.

"मुझे जैसे कार्यकर्ता को सांसद बनने में उनकी भूमिका रही है. सुशील मोदी ने पार्टी को यहां तक पहुंचाने का काम किया. वह एक अच्छे संगठनकर्ता थे. तमाम कार्यकर्ताओं के साथ उनका व्यवहार बढ़िया रहता था. सुशील मोदी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन कृति हमेशा हमारे साथ रहेगी." -प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी सांसद

यह भी पढ़ेंः

पटना में जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

पटनाः बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन से बिहार के साथ साथ देश के तमाम नेता काफी मर्माहत हैं. सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भाजपा नेता पटना पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे और सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभाः मंगलवार को सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पहले बिहार विधानमंडल इसके बाद बीजेपी पार्टी कार्यालय लाया गया. पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी दफ्तर पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल रहे. इस दौरान सुशील मोदी के दोनों बेटे और बहू के अलावा सुशील मोदी के भाई मौजूद रहे.

परिवार को दी सांत्वनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुशील मोदी के दोनों बेटे और भाई से मिलकर सांत्वना दी. साथ में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की जेपी नड्डा ने पार्थिव शरीर पर कमल निशान वाला झंडा ओढ़ाया. इस दौरान सुशील मोदी अमर रहे के नारे लगते रहे. सभी नेताओं ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

रविशंकर प्रसाद हुए भावुकः श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईटीवी भारत के साथ पुरानी यादों को ताज किया. सुशील मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले नेता और पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. रविशंकर प्रसाद छात्र जीवन से ही इस सुशील मोदी के साथ थे. उन्होंने सुशील मोदी को अपना बड़ा भाई बताया.

नम आंखों से दी विदाईः रविशंकर प्रसाद ने नम आंखों से सुशील मोदी को अंतिम विदाई दी. रवि शंकर प्रसाद और सुशील मोदी गहरे मित्र थे. दोनों ने साथ-साथ छात्र राजनीति की थी. जेपी आंदोलन में भी दोनों ने बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई थी. इन तमाम पुरानी यादों को ताजा कर रविशंकर प्रसाद भावुक हो गए.

"सुशील मोदी का हमारे बीच से चले जाना दुखद हैं. सुशील मोदी और मैं लंबे समय तक साथ-साथ संघर्ष किया. चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला में सुशील मोदी पेटीशनर थे और मैं वकील था. 2019 के चुनाव में भी सुशील मोदी ने मेरे लिए प्रचार किया था. मेरी इच्छा थी कि इस बार भी वह मेरे लिए प्रचार करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं." -रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद

'बिहार बीजेपी को ऊंचाई तक पहुंचाया': श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार बीजेपी को ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कैलाशपति मिश्र के बाद दूसरा नाम सुशील मोदी का है, जिन्होंने बिहार बीजेपी को अर्श पर पहुंचाया. भाजपा के कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जिसे सुशील मोदी ने विधानसभा लोकसभा का टिकट देकर सांसद और विधायक बनाया.

"मुझे जैसे कार्यकर्ता को सांसद बनने में उनकी भूमिका रही है. सुशील मोदी ने पार्टी को यहां तक पहुंचाने का काम किया. वह एक अच्छे संगठनकर्ता थे. तमाम कार्यकर्ताओं के साथ उनका व्यवहार बढ़िया रहता था. सुशील मोदी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन कृति हमेशा हमारे साथ रहेगी." -प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी सांसद

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.