ETV Bharat / state

'जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार' - second phase campaign - SECOND PHASE CAMPAIGN

दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन जेपी नड्डा बिहार के तीन स्थानों पर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला किया. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा उसी पार्टी के राजकुमार से मटन बनाने की रेसिपी लालू परिवार सीख रहा है.

'जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार'
'जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 3:54 PM IST

भागलपुर में नड्डा की हुंकार

भागलपुर:: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने महागठबंधन में शामिल तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा था. आज उनका पूरा परिवार उनकी बेटी मीसा भारती कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

भागलपुर में नड्डा की हुंकार: भागलपुर में चिलचिलाती धूप में करीब 20 हजार लोग जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अन्य विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना से लेकर राशन की योजना से लेकर कल पुलिया के विकास एवं राष्ट्रीय स्तर के विकास को लेकर भागलपुर की जनता को संबोधित किया.

"मीसा भारती एवं तेजस्वी अपने पिता को जेल भेजने वालों के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहे हैं.भारी मतों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करें. यहां तीर को जितावे और केंद्र में मोदी की सरकार के हाथों को बुलंद करें."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने भागलपुर की सड़कों के विकास, भागलपुर में समांतर पुल के विकास एवं मुख्य रूप से भागलपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भागलपुर को एयरपोर्ट का तोहफा दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां एक तरफ एनडीए के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने के लिए कैंपिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से भागलपुर के उम्मीदवार अजीत शर्मा अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जोर-शोर से रोड शो कर रही है. अब देखने वाली बात होगी जनता का रुख किस तरफ होता है.

सितंबर 2023 को राहुल गांधी और लालू यादल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी लालू से मटन बनाना सीख रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसका वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीसा भारती भी नजर आ रही थी. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने तंज कसा है.

इसे भी पढ़ें- 'उनको बेटा-बेटी है कि सब पड़ोसिए..?', 'लालू+10' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी आचार्य का विवादित बयान - Rohini Acharya

Rahul Gandhi ने लालू से सीखा 'चंपारण मटन' बनाना, कहा- सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर हुई दिलचस्प बात.. देखें VIDEO

भागलपुर में नड्डा की हुंकार

भागलपुर:: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने महागठबंधन में शामिल तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा था. आज उनका पूरा परिवार उनकी बेटी मीसा भारती कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

भागलपुर में नड्डा की हुंकार: भागलपुर में चिलचिलाती धूप में करीब 20 हजार लोग जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अन्य विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना से लेकर राशन की योजना से लेकर कल पुलिया के विकास एवं राष्ट्रीय स्तर के विकास को लेकर भागलपुर की जनता को संबोधित किया.

"मीसा भारती एवं तेजस्वी अपने पिता को जेल भेजने वालों के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहे हैं.भारी मतों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करें. यहां तीर को जितावे और केंद्र में मोदी की सरकार के हाथों को बुलंद करें."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने भागलपुर की सड़कों के विकास, भागलपुर में समांतर पुल के विकास एवं मुख्य रूप से भागलपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भागलपुर को एयरपोर्ट का तोहफा दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां एक तरफ एनडीए के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने के लिए कैंपिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से भागलपुर के उम्मीदवार अजीत शर्मा अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जोर-शोर से रोड शो कर रही है. अब देखने वाली बात होगी जनता का रुख किस तरफ होता है.

सितंबर 2023 को राहुल गांधी और लालू यादल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी लालू से मटन बनाना सीख रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसका वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीसा भारती भी नजर आ रही थी. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने तंज कसा है.

इसे भी पढ़ें- 'उनको बेटा-बेटी है कि सब पड़ोसिए..?', 'लालू+10' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी आचार्य का विवादित बयान - Rohini Acharya

Rahul Gandhi ने लालू से सीखा 'चंपारण मटन' बनाना, कहा- सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर हुई दिलचस्प बात.. देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.